Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब चीन नहीं भारत है दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश , UNFPA के नए आंकड़ों ने लगाई मुहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब चीन नहीं भारत है दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश , UNFPA के नए आंकड़ों ने लगाई मुहर

नई दिल्ली । अगर किसी से पूछा जाए कि दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश कौन है , तो एक ही जवाब सुनने को मिलेगा ...चीन । लेकिन अब के बाद से इस सवाल का जवाब चीन नहीं बल्कि भारत होगा । असल में ग्लोबल एक्सपर्ट्स ने पिछले दिनों अनुमान लगाया था कि 2023 में सबसे ज्यादा आबादी भारत में होगी । अब इस अनुमान पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के अपनी मुहर लगा दी है । सामने आए आंकडों के मुताबिक भारत में अब चीन की तुलना में 20 लाख से ज्यादा लोग हैं । इस देश की आबादी बढ़ते-बढ़ते 140 करोड़ के पार पहुंच गई है । चीन में बच्चे पैदा करने की दर कम हुई है, और वो इस साल माइनस में दर्ज की गई । 

बता दें कि UNFPA की 'द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023', जिसे '8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस' के टाइटल से जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि अब भारत की जनसंख्या 1,428.6 मिलियन है, जबकि चीन की जनसंख्या 1,425.7 मिलियन है. यानी दोनों की जनसंख्या में 2.9 मिलियन का अंतर हो गया है. रिपोर्ट में ताजा आंकड़े 'डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स' की कैटेगरी में दिए गए हैं । 

विदित हो कि UN के जनसंख्या डेटा रिकॉर्ड में भारत की जनसंख्या 1950 के बाद से चीन से ज्यादा दर्ज की गई है । वर्ष 1950 में संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या डेटा एकत्र करना और जारी करना शुरू किया था । 

UNFPA की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 25% आबादी 0-14 आयु वर्ग में है, यहां 10-19 साल तक की आयु के लोग 18% हैं, 10-24 साल तक के लोग 26% हैं, 15-64 साल तक के लोग 68% और 65 से ऊपर के लोग 7% हैं । हालांकि चीन में हालात काफी बदल गए हैं । वहीं, चीन को देखें तो वहां संबंधित आंकड़े 17%, 12%, 18%, 69% और 14% हैं । वहां 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग लगभग 20 करोड़ हो गए हैं ।  कुछ दशक पहले चीनी सरकार ने 1 बच्चे वाली नीति लागू कर दी थी, जिसका खामियाजा वहां की सरकार को इस तरह भुगतना पड़ा कि लोगों ने बच्चे पैदा करना छोड़ दिया । 

संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या के 1950 से 2023 तक के चार्ट और तालिका पर नजर डालें तो भारत की आबादी कुछ इस तरह से बढ़ी । 


अब यानी कि 2023 में भारत की जनसंख्या 1,428,627,663 है, जो 2022 से 0.81% अधिक है ।

2022 में भारत की जनसंख्या 1,417,173,173 थी, जो 2021 से 0.68% अधिक रही ।

2021 में भारत की जनसंख्या 1,407,563,842 थी, जो 2020 से 0.8% अधिक रही । 

2020 में भारत की जनसंख्या 1,396,387,127 थी, जो 2019 से 0.96% अधिक रही । 

हालांकि इस सबके बीच खबर यह भी है कि चीन की सरकार अपने यहां जनसंख्या वृद्धि के लिए कई योजनाएं ला रही है । चीनी सरकार कहती है कि जो जोड़े 2 या 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे तो उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी । यहां तक कि कई कॉलेजों ने ऐसी घोषणा कर दी कि युवा लड़के-लड़कियां कम से कम 15 दिन के 'स्प्रिंग ब्रेक' पर जाएं ताकि प्यार में पड़ सकें और घर बसाकर बच्चे पैदा कर सकें । इसी साल की शुरूआत में एक चौंकाने वाली खबर यह भी आई कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर रहा बीजिंग, जो कि चीन की राजधानी भी है, वहां आबादी बढ़ने के बजाए कम हो गई है । इसकी एक बड़ी वजह कोरोना महामारी को भी माना जा रहा है । 

Todays Beets: