Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ISI अपने आंतकियों को बचाने के लिए बना रहा महिला आतंकियों की ब्रिगेड , टिफिन बॉक्स के जरिए फंडिंग का खुलासा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ISI अपने आंतकियों को बचाने के लिए बना रहा महिला आतंकियों की ब्रिगेड , टिफिन बॉक्स के जरिए फंडिंग का खुलासा

नई दिल्ली । पाकिस्तान भले ही आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा खराब स्थिति से गुजर रहा हो , लेकिन पाक की खुफिया एजेंसी भारत को अस्थिर करने के लिए साजिश रचने से बाज नहीं आ रही हैं। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी जानकारी मिली है , जिसके अनुसार , आईएसआई महिला ओवर ग्राउंड वर्कर्स की भर्ती कर रहा है। इसकी मदद से ISI अपने आतंकियों को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचाना चाहती हैं । वहीं आतकियों के लिए फंडिग को ध्यान में रखते हुए एक टिफिन बॉक्स प्लान बनाया गया है । पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया था , जो टिफिन बॉक्स में छिपाकर लश्कर के आतंकियों को रुपये पहुंचाता था ।

मिली जानकारी के अनुसार , पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने आतंकियों को बचाने के लिए महिला ओवर ग्राउंड वर्कर्स की भर्ती शुरू कर दी है । इस ग्रुप से जुड़ी महिलाएं आतंकियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सहायक होती हैं । इतना ही नहीं ये महिलाएं सुरक्षा एजेंसियों को भी चकमा देती हैं और उनकी जांच को भटकाती हैं । यह बात भी सामने आई है कि महिला OGW लाइन ऑफ कंट्रोल से कश्मीर में घुसपैठ में कामयाब हुए आतंकियों की भी मदद करती हैं ।  

इस मामले से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट में इस बात का अलर्ट जारी किया गया है । सूचना के मुताबिक -  ISI ने आतंकियों को निर्देश दिया है कि वो मोबाइल के इस्तेमाल से बचें और कोड वर्ड के जरिए ही दूसरे आतंकी या उनके कमांडर से बात करें । यही नहीं आतंकियों को लो प्रोफाइल रहने को कहा गया है जिससे उनके बारे में खुफिया जानकारी आसानी से इकट्ठी ना की जा सके । 


विदित हो कि इस समय पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकियों की घुसपैठ की साजिश रच रही है । इसी के मद्देनजर लगातार बॉर्डर पर गोलाबारी की जा रही है । ये आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठ की साजिशों में लगे हैं । मिली सूचना के अनुसार - गुरेज सेक्टर से सटे लॉन्चिंग पैड पर लश्कर और जैश के 30 आतंकियों के ग्रुप होने की जानकारी मिली है । इतना ही नहीं  मच्छल सेक्टर से सटे लॉन्चिंग पैड पर अल बदर, जैश और लश्कर के 40 से ज्यादा आतंकियों के ग्रुप मौजूद हैं । 

इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि लश्कर के घाटी में मौजूद आतंकियों को फंडिंग के लिए टिफिन बॉक्स की मदद ली जा रही है , इसमें रकम छिपाकर आतंकियों तक पहुंचाई जा रही है। पिछले दिनों जम्मू पुलिस ने आतंकी फंडिग की ऐसी ही कोशिश में डोडा के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था जो आतंकी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को टिफिन बॉक्स के जरिए पैसे पहुंचाता था । पुलिस ने टिफिन बॉक्स से डेढ़ लाख रुपये बरामद करके आतंकियों की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था । 

 

Todays Beets: