Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भास्कर अखबार मालिकों के घर-संस्थानों में IT की रेड , कांग्रेस बोली - लोकतंत्र की आवाज़ को “रेडराज” से नही दबा पाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क

भास्कर अखबार मालिकों के घर-संस्थानों में IT की रेड , कांग्रेस बोली - लोकतंत्र की आवाज़ को “रेडराज” से नही दबा पाएंगे

भोपाल । देश के विख्यात मीडिया हाउस में से एक भास्कर अखबार के मालिकों के घर और संस्थानों के विभिन्न स्थानों पर स्थित ऑफिसों में आयकर विभाग ने बुधवार देर रात रेड मारी है । मिली जानकारी के अनुसार , बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे से कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है । आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की ये छापेमारी भास्कर के नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर की गई है । इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए लिए हैं। साथ ही किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस रेड पर कांग्रेस ने एक बार फिर से मोदी सरकार को हमला बोला है । 

विदित को कि आयकर चोरी के मामले में IT की इनवेस्टिगेशन टीम ने भास्कर ग्रुप के कार्यालयों समेत अखबार के मालिकों के घरों पर रेड मारी है । इस समय भी इनकम टैक्स की टीम प्रेस परिसर समेत आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है । 


बता दें कि आयकर विभाग ने भास्कर समूह के भोपाल , अहमदाबाद , जयपुर , नोएडा , मुंबई समेत कुछ अन्य जगहों पर मौजूद प्रेस और ऑफिसों पर रेड मारी है ।

आयकर विभाग की टीम के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ( ED ),  व लोकल पुलिस का सपोर्ट भी है । आयकर विभाग का यह सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है ।  छापेमारी की कार्रवाई में 100 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शामिल है । आयकर विभाग ने इस रेड में कई अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया है । 

इस सबके बीच मीडिया संस्थान के ऑफिस और उसके मालिकों के घर पर हुई इस रेड को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है ।  कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ''रेड जीवी जी, प्रेस की आज़ादी पर कायरतापूर्ण हमला! दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर अब इनकम टैक्स के छापे,  लोकतंत्र की आवाज़ को “रेडराज” से नही दबा पाएंगे। 

Todays Beets: