Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस में आने वाली है इस्तीफों की 'सुनामी' , गुलाम नबी के समर्थन में कई नेता छोड़ेंगे पार्टी , रविवार को होगा बड़ा ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस में आने वाली है इस्तीफों की

नई दिल्ली । कांग्रेस में जारी सियासी घमासान एक बार फिर से उफान पर है । खबर है कि पार्टी के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफों की ''सुनामी'' आने वाली है । मिली जानकारी के अनुसार , पार्टी आलाकमान की नीतियों से नाराज और वर्तमान में पार्टी के नजरिए से नाराज होकर करीब 51 बड़े नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं । ये सभी आगामी दिनों में एकसाथ या एक - एक करके इस्तीफों का ऐलान करेंगे । ऐसी सूचना है कि रविवार को ये सभी एक बैठक करने के बाद बड़ा ऐलान कर सकते हैं । 

विदित हो कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले गुलाम नबी आजाद ने गत दिनों पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । इसके बाद हालांकि कांग्रेस और आजाद के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई , लेकिन अब खबर आ रही है कि आजाद के साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है । आगामी दिनों में पार्टी में लगातार इस्तीफों की झड़ी लग सकती है । 

ऐसी खबर है कि इनमें जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद , पूर्व मंत्री माजिद वानी , पार्टी महासचिव गौरव मगोत्रा , पार्टी सचिव नरिंदर शर्मा , मनोहर लाल शर्मा , धारू चौधरी समेत जम्मू कश्मीर कांग्रेस के कई अन्य दिग्गज नेता और केंद्र की राजनीति में सक्रिय कई अन्य बड़े नेता भी पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं । 


इस सबके बाद ये सभी आजाद द्वारा बनाई जाने वाली नई पार्टी में उनके साथ जुड़ जाएंगे । हालांकि अभी आजाद ने अपनी पार्टी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है , लेकिन उन्होंने गत दिनों इसके साफ संकेत दिए हैं कि वह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं , जिसमें कांग्रेस आलाकमान के रुख से नाराज नेताओं को जोड़ा जाएगा । 

विदित हो कि आजाद ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं । वह एक नया संगठन तैयार करेंगे और उनकी पार्टी आने वाले समय में चुनावों में उतरेगी ।

Todays Beets: