Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जदयू ने शरद यादव के पर कतरे, राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटाया, आरसीपी सिंह बने नए नेता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जदयू ने शरद यादव के पर कतरे, राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटाया, आरसीपी सिंह बने नए नेता

पटना।

जदयू ने अपने वरिष्ठ नेता शरद यादव के बगावती सुर देखते हुए उनके पर कतर दिए हैं। शरद यादव पर कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटा दिया है। पार्टी ने शरद यादव की जगह आरसीपी सिंह को राज्यसभा में अपना नेता बनाया है। इस बारे में पार्टी की तरफ से उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें— शरद यादव ने नई पार्टी बनाने को ​लेकर दिया बयान, ​बयान से विपक्ष खासा हैरान

सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे जदयू के सात राज्य सभा सांसदों, दो लोक सभा सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर पार्टी की ओर से पत्र सौंपा है। वेंकैया नायडू ने जेडीयू के पत्र को स्वीकृति दे दी हैं। राज्यसभा में जदयू के दस सांसद हैं, इनमें कल अली अनवर भी निलंबित किए जा चुके हैं और अब शरद यादव पर भी पार्टी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें— सोनिया गांधी की बैठक में शामिल होने वाले जदयू सांसद अली अनवर पार्टी से निलंबित

बता दें कि शरद यादव इस समय नीतीश के एनडीए में शामिल होने के फैसले के खिलाफ बिहार के दौरे पर हैं और अपनी रैलियों में नीतीश के फैसले को धोखा बताने से नहीं चूक रहे हैं। हालांकि जेडीयू की ओर से उनको 19 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुलाया गया है ताकि वह अपना पक्ष रख सकें। अगर शरद यादव राष्ट्रीय  कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया जा सकता है।


ये भी पढ़ें— जदयू ने सोनिया गांधी पर लगाया पार्टी को तोड़ने का आरोप, कहा पार्टी में दरार डालने की कोशिश कर...

दिया जा सकता है  कारण बताओ नोटिस

सूत्रों ने बताया कि शरद यादव को जदयू के द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा सकता है। यह नोटिस मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा बीजेपी के साथ सरकार बनाने के फैसले पर लगातार सवाल उठाने के कारण जारी किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को फैसला लेने के लिए अधिकृत करेगी।

 

 

Todays Beets: