Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान अभिभावक - जॉनसन बेबी पाउडर में फिर कैंसर कारक तत्व मिले, कंपनी ने वापस मंगाए 33 हजार डिब्बे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान अभिभावक - जॉनसन बेबी पाउडर में फिर कैंसर कारक तत्व मिले, कंपनी ने वापस मंगाए 33 हजार डिब्बे

नई दिल्ली । भारत समेत दुनिया में बेबी प्रोडक्ट के लिए सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में सुर्खियों में रहने वाली अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पिछले कुछ सालों से अपने प्रोडक्ट को लेकर सवालों के घेरे में है । असल में एक बार फिर से कंपनी के बेबी प्रोडक्ट में कैंसर कारक तत्व पाए जाने के आरोप लगे हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक , बेबी पाउडर के नमूनों में एस्पेस्टस की मात्रा का खुलासा हुआ है , जो एक घातक कार्सिनोजेन है , जिससे इंसानों में कैंसर बढ़ने का खतरा होता है । इस सब के बाद कंपनी ने अमेरिकी में लगभग 33 हजार बेबी पाउडर की बोतलों को वापस मंगाया है । इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज हुई है । 

विदित हो कि लंबे समय से कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिका की स्वास्थ्य नियामकों ने जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट में एस्बेस्टस की मात्रा का पता लगाया है । इसी क्रम में यह पहला मौका है जब  कंपनी ने अपने बेबी पाउडर प्रोडक्‍ट को बाजार से वापस मंगाया है । 

बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन छोटे बच्चों के लिए पाउडर, शेम्‍पू और साबुन के जरिए लगभग देश दुनिया के हर घर में अपनी पैठ बना चुका है , लेकिन अब कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए हैं । कंपनी को अपने प्रोडक्ट के चलते कई मुकदमों का सामना भी करना पड़ रहा है । इतना ही नहीं एक शख्स को कंपनी ने कोर्ट में मुकदमा हारने के बाद करोड़ों रुपये जुर्माना भी दिया है । 


इसी क्रम में गत अप्रैल में राजस्थान ड्रग कंट्रोल की रिपोर्ट में कंपनी के बेबी शैंपू में कैसरकारक तत्वों की मौजूदगी पाई गई थी । इसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट के आधार पर एक ऑर्डर जारी कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को लिखा कि जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू की बिक्री को अगले नोटिस तक रोकी जाए. इसके साथ ही सभी प्रोडक्ट्स को मार्केट से हटाने का आदेश दिया । 

बहरहाल, मौजूदा स्थिति कंपनी के लिए काफी खराब दौर का इशारा कर रही है । जहां कंपनी के प्रोडक्ट जांच में कैंसरकारक तत्वों से युक्त साबित हो रहे हैं , वहीं कंपनी की साख को भी करारा झटका लगा है । कंपनी द्वारा हाल में अपने हजारों बैबी पाउडर के डिब्बे वापस मंगाने की खबरों के बाद कंपनी के शेयर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है ।  

Todays Beets: