Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने से किया इनकार! , कहा - मध्य प्रदेश नहीं छोड़ूंगा , फिलहाल मिली ये जिम्मेदारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने से किया इनकार! , कहा - मध्य प्रदेश नहीं छोड़ूंगा , फिलहाल मिली ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली । कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के लिए पिछले दिनों कमलनाथ के नाम पर लगभग मुहर लगने ही वाली थी कि इससे पहले खुद मध्य प्रदेश के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र में आकर भूमिका निभाने से मना कर दिया है । कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपने नाम पर चर्चा करने से मना कर दिया है । लेकिन मीडिया से बातचीत में उन्होंने मध्य प्रदेश छोड़कर केंद्र में किसी भी बड़ी भूमिका को निभाने से मना कर दिया है । इससे इतर , खबर है कि अब कांग्रेस ने उन्हें महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार में आए गतिरोध को खत्म करने और यूपी चुनावों के लिए रणनीति बनाने वालों की टीम में शामिल कर लिया है । 

विदित हो कि कांग्रेस के अंतरिम चुनावों का समय आ रहा है , जिसे लेकर हाल में खबर चली थी कि कमलनाथ को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा रही है । हालांकि इसे लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपनी सहमति भी जताई थी , क्योंकि वह गांधी परिवार के करीबी भी हैं और संगठन को भी अच्छे से समझते हैं । लेकिन उनके नाम पर मुहर लगने से पहले खुद कमलनाथ ने केंद्र में आकर किसी भी पद को लेने से इनकार कर दिया है । 

उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश की भूमि को छोड़कर केंद्र की राजनीति में नहीं आएंगे । सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ ने केन्द्रीय नेतृत्व से कहा है कि वो मध्य प्रदेश छोड़ दिल्ली में भूमिका नहीं निभाना चाहते । मगर जब भी गांधी परिवार को किसी भी राज्य में उनकी ज़रूरत होगी तो वो उसके लिए उपलब्ध होंगे । इसका मतलब यह माना जा रहा है कि भले ही कार्यकारी अध्यक्ष न बनें , लेकिन गांधी परिवार के करीबी राजनीतिक सलाहकार के तौर पर भूमिका निभाते ज़रूर नज़र आएंगे ।  


बहरहाल , उनके पार्टी अध्यक्ष की भूमिका को निभाने से मना करने के बाद अब कांग्रेस के साथ फिर से पार्टी अध्यक्ष के नाम पर चर्चा करने की समस्या खड़ी हो गई है । इससे इतर , कमलनाथ को फिलहाल , महाराष्ट्र में महा अघाडी सरकार में आए गतिरोध को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसबा चुनावों के लिए भी अहम रणनीतिकारों की सूची में रखा गया है । 

 

Todays Beets: