Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री पर घमासान , मनीष तिवारी ने उठाए सवाल , भाजपा हमलावर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री पर घमासान , मनीष तिवारी ने उठाए सवाल , भाजपा हमलावर

नई दिल्ली । आखिरकार जिन बातों की आशंका जताई जा रही थी , लेफ्ट के नेता कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने की औपचारिकता मात्र रह गई है । कांग्रेस मुख्यालय के बाहर उनके कांग्रेस में शामिल होने को पोस्टर लग गई है । किसी भी समय वह पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं । उनके साथ गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । हालांकि कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने ही सवाल उठा दिए हैं । वहीं भाजपा भी इस लेफ्ट के नेता के कांग्रेस में जाने पर कटाक्ष मारती नजर आ रही है । 

इस तरह की खबरें हैं कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता कन्हैया कुमार मगलवार को कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उनके काग्रेस में शामिल होने संबंधी पोस्टर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगाए गए हैं । हालांकि इससे पहले ही उन्हें लेकर कांग्रेस में घमासान मच गया है । पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस जॉइन करने की खबरें हैं। ऐसे में शायद 1973 में लिखी गई किताब 'कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस' को फिर से पढ़ा जाना चाहिए। चीजें जितनी बदलती हैं, उतनी ही समान रहती हैं। मैंने आज इसे फिर पढ़ा है।

विदित हो कि कन्हैया के साथ गुजरात के दलित कार्यकर्ता और विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में इन्हें राहुल गांधी कांग्रेस की सदस्यता दिलवाएंगे और इस दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि कई राज्यों में बागियों से परेशान कांग्रेस अब युवाओं पर दांव खेल रही है।


इस पूरे प्रकरण पर भाजपा की IT सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की एनिवर्सरी पर कांग्रेस 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' फेम कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को शामिल कर रही है। यह सिर्फ इत्तेफाक नहीं हो सकता। 'भारत तोड़ो' फोर्स से हाथ मिलाना अब कांग्रेस का मकसद बन गया है।

असल में कन्हैया कुमार 2016 में JNU में हुई कथित देश विरोधी नारेबाजी से पहली बार चर्चा में आए थे। उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे आजादी-आजादी के नारे लगा रहे थे। इस विवाद के वक्त कन्हैया कुमार JNU में छात्रसंघ अध्यक्ष थे। फिर 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले वे CPI में शामिल हो गए थे। उन्होंने बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा के गिरिराज सिंह से हार गए।

Todays Beets: