Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Karnataka Assembly Election Result 2023 - भाजपा की शर्मनाक हार , कांग्रेस को पूर्ण बहुमत , खड़गे बोले - सोनिया-राहुल-प्रियंका की मेहनत रंग लाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Karnataka Assembly Election Result 2023 - भाजपा की शर्मनाक हार , कांग्रेस को पूर्ण बहुमत , खड़गे बोले - सोनिया-राहुल-प्रियंका की मेहनत रंग लाई

ई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं । हालांकि अभी तक यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा को उखाड़ते हुए सुबे में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ कर दिया है । 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने करीब 57 सीटों की बढ़त के साथ 137 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है , जबकि 41 सीटों के गिरावट के साथ भाजपा महज 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं । जबकि जेडीएस बी 17 सीटों के नुकसान के साथ महज 20 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है । यह बढ़त अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है । भाजपा की हार पर सीएम बोम्मई ने कहा कि नतीजे आने के बाद हम हार का विश्लेषण करेंगे और कमियों में सुधार करेंगे । वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगड़े ने कहा कि कर्नाटक के एक नई शुरुआत हुई है । सोनिया गांधी - प्रियंका राहुल गांधी की मेहनत रंग लाई।

जनता ने भाजपा से छीनी सत्ता की कमान

विदित हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों की गिनती जारी है । इन नतीजों पर भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस समेत तमाम दलों की निगाहें लगी हुई हैं । राज्य का चुनावी इतिहास आमतौर पर किसी पार्टी को लगातार दोबारा सत्ता में न लाने का रहा है । इस बार फिर से ऐसा हुआ है जबकि जनता ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करते हुए इस बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का मौका दिया है । 

कर्नाटक में नफरत की दुकानें बंद हुईं - राहुल गांधी

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में गरीब लोगों ने सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को हरा दिया । हमने ये लड़ाई नफरत के सहारे नहीं लड़ी. सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई । हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी । कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफ़रत की बाज़ार बंद हुई है, मोहब्बत की दुकान खुली है ।

विधायक दल की बैठक के बाद सीएम पर फैसला

पार्टी की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कल हमारे विधायक दल की एक बैठक होगी , जिसके बाद सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा । कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, "मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है । मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था."

नरेंद्र मोदी हार गए - जयराम रमेश


चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस ने अब 129 सीटों पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा, "सबसे पुरानी पार्टी जीत गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार गए । जयराम ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था, जबकि बीजेपी ने ध्रुवीकरण को चुना.

कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं - दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "अगर वे (भाजपा) करोड़ों रुपये खर्च करेंगे तो 'ऑपरेशन लोटस' हो सकता है, लेकिन कांग्रेस को बहुमत मिलेगा । कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है । कर्नाटक में मजबूत कांग्रेसी हैं । 

भ्रष्टाचार का आरोप हम पर चिपक गया

कर्नाटक से भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने बड़ा बयान दिया । उन्होंने कहा, "करप्शन का आरोप हम पर चिपक गया. इसलिए सरकार के कई मंत्री चुनाव हारे । हम समुचित जवाब नहीं दे सके। टिकट वितरण में दिक्कत हुई । गुजरात मॉडल अपनाया जाना चाहिए था, नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। 

हमने ईमानदारी से काम किया - येदियुरप्पा

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "जनता के मताधिकार का सम्मान करते हैं । विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।  कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मंथन करेंगे कि कहां चूक हुई । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम किया है. जनता का धन्यवाद ।"

 

Todays Beets: