Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक के CM बोम्मई की चेतावनी - सांप्रदायिक तत्व सुधऱ जाएं , नहीं तो हम भी ''योगी मॉडल'' अपनाएंगे , वो बुलडोजर चलवा देते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक के CM बोम्मई की चेतावनी - सांप्रदायिक तत्व सुधऱ जाएं , नहीं तो हम भी

कर्नाटक । दक्षिण कन्नड़ में भाजयुमो नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद कर्नाटक में भी अब उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल को लागू किए जाने की मांग उठने लगी है । यह मांग यूं तो भाजपा और संघ परिवार और उससे जुड़े कुछ घटकों ने कर्नाटक की बोम्मई सरकार के सामने रखी थी, जिसपर अब मुख्यमंत्री की ओर से एक बड़ी प्रतिक्रिया आई है । मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने बृहस्पतिवार को इस मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर स्थिति की मांग हुई तो हम भी अपने राज्य में यूपी की तर्ज पर अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए योगी मॉडल को अपनाया सकते हैं । उन्होंने कहा कि योगी सही हैं वह बुलडोजर चलवा देते हैं । 

सरकार के एक साल पूरा होने पर बोले...

विदित हो कि सीएम बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को बतौर मुख्यमंत्री अपना पहला साल पूरा करने पर अपनी सरकार को 100 में से 100 अंक दिए । वह बोले - यूपी की स्थिति को देखते हुए , योगी (आदित्यनाथ) सही मुख्यमंत्री हैं । इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है । अगर स्थिति की मांग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा । उनके द्वारा उद्धृत किए जा रहे ‘योगी मॉडल’ से अभिप्राय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों से हैं, जिनमें से ऐसे तत्वों और माफिया के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल शामिल है । 

कानून व्यवस्था से समझौता नहीं


इस पूरे प्रकरण को लेकर सीएम बोम्मई ने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा ‘‘ हमने राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक ताकतों द्वारा किए जाने वाले संगठित अपराध के खिलाफ जंग शुरू की है और उसके नतीजे जनता के सामने आएंगे । बोम्मई ने इसके साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की । 

हिंदू संगठनों ने लगाए थे आरोप

असल में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या से नाराज भाजपा और आरएसएस समेत अन्य घटक दलों ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार हिंदू कार्यकर्ताओं की जान बचाने के लिए खड़ी नहीं हो रही है । इन आरोपों का आज सीएम ने जवाब दिया और राज्य में स्थिति बिगड़ने पर योगी मॉडल अपनाने के संकेत दे डाले । बता दें कि प्रवीण की मंगलवार रात को दक्षिण कन्नड जिले के बेल्लारे में हत्या कर दी गई थी ।  बोम्मई ने कहा कि उनकी सरकार ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है और जांच जारी है ।

Todays Beets: