Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आर्थिक संकट से जूझते पाकिस्तान में नया संकट , POK के गिलगित - बाल्टिस्तान में उठी मांग - हमें भारत में मिलाया जाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आर्थिक संकट से जूझते पाकिस्तान में नया संकट , POK के गिलगित - बाल्टिस्तान में उठी मांग - हमें भारत में मिलाया जाए

न्यूज डेस्क । आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। पाकिस्तान में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जारी जद्दोजहद के बीच एक नया संकट आ गया है । असल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के गिलगित बाल्टिस्तान में एक बार फिर से सरकार विरोधी मुहिम तेज हो गई है । दरअसल, पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण और दमनकारी नीतियों से यहां के लोग काफी नाराज हैं । स्थानीय लोगों ने अपना शोषण किए जाने से तंग आकर भारत के लद्दाख में साथ आने की मांग की है । गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों की नाराजगी भरी रैली के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं । 

लोगों की मांग करगिल सड़क को खोला जाए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग कारगिल सड़क को फिर से खोलने की बात कहते नजर आ रहे हैं । इन लोगों को कहते सुना जा सकता है कि भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में बाल्टिस्तान का दोबारा से मिलाया जाए । असल में पिछले 12 दिनों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन चल रहा है । 


कई मांगों को लेकर सड़कों पर आए लोग

बता दें कि गिलगित बाल्टिस्तान लोगों ने देश में गेहूं समेत अन्य खाद्य सामाग्री पर सब्सिडी की बहाली, लोड-शेडिंग, अवैध जमीन पर कब्जा और क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के शोषण जैसे कई मुद्दों को उठाया है । अक्सर खबरें आती रहती हैं कि पाकिस्तान की लेना ने गिलगित बाल्टिस्तान की जमीन और संसाधनों पर जबरदस्ती का कब्जा कर रहे हैं ।  

दशकों पुरानी है मांग

विदित हो कि पाकिस्तान सेना और सरकार के खिलाफ लंबे समय से विरोध हो रहा है , जहां जमीन का मुद्दा कई दशकों पुराना है । हालांकि साल 2015 से स्थानीय लोग यह तर्क दे रहे हैं कि जमीन गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों की है, क्योंकि यह क्षेत्र पीओके आता है ।  हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि जमीन पाकिस्तानी राज्य से संबंधित किसी व्यक्ति को हस्तांतरित नहीं की गई है । 

Todays Beets: