Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किरण बेदी को पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद से हटाया , ट्वीट करके दी प्रतिक्रिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किरण बेदी को पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद से हटाया , ट्वीट करके दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली । पूर्व आईपीएस अफसर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल (LG)किरण बेदी (Kiran Bedi) को उनके पद से हटा दिया गया है । उनकी जगह तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है । किरण बेदी को उनके पद से एकाएक हटाए जाने के बाद उनका एक बयान सामने आया है , जिसमें उन्होंने अपने साथ काम करने वाले और पुडुच्चेरी के लोगों को संदेश दिया है । उन्होंने ट्वीट के जरिए अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि उन सभी का शुक्रिया, जो पुडुच्चेरी के उप राज्यपाल के तौर पर मेरी यात्रा के हिस्सा थे । पुडुच्चेरी के लोगों और सरकारी अधिकारियों का शुक्रिया । 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - पुडुचेरी के उप राज्यपाल के तौर पर मेरे अनुभव के लिए मैं भारत सरकार की आभारी रहूंगी । मैं उन सब का भी आभार जताती हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया । मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान राजनिवास टीम ने पूरी लगन से जनहित के लिए काम किया है । पुडुच्चेरी का बहुत उज्ज्वल भविष्य है । यह अब लोगों के हाथ में है। 


विदित हो कि किरण बेदी को 29 मई 2016 को पुडुचेरी का उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था । हालांकि उनके कार्यकाल के दौरान वहां की कांग्रेस सरकार और राजभवन में गतिरोध ही नजर आया । पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V Narayanswami) ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर एलजी किरण बेदी को वापस बुलाने का अनुरोध किया था । इतना ही नहीं उन्होंने बेदी पर 'तुगलक दरबार' चलाने का आरोप लगाया था।

बहरहाल , अब किरण बेदी को पद से हटाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह लोगों के अधिकारों की जीत है । हालांकि उन्हें पद से हटाए जाने के समय को लेकर बातें हो रही हैं , क्योंकि राज्य में जल्द विधान सभा चुनाव होने वाले हैं । कांग्रेस के 4 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और इस समय भी कांग्रेस सरकार अल्पमत में है । ऐसे में अब कांग्रेस के पास किरण बेदी को लेकर हटाने का मुद्दा नहीं रह जाएगा । 

Todays Beets: