Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसान महापंचायत LIVE - दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर भारी जाम , किसानों की धमकी के बाद जंतर मंतर जाने की छूट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसान महापंचायत LIVE  - दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर भारी जाम , किसानों की धमकी के बाद जंतर मंतर जाने की छूट

नई दिल्ली । एक बार फिर से किसानों ने सोमवार सुबह नए आंदोलन की रूपरेखा लेकर दिल्ली की ओर कूच करना शुरू कर दिया है । किसानों ने बेजरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर एक महापंचायत करने का ऐलान किया है , जिसके मद्देनजर कई राज्यों से किसान इस बार ट्रेक्टरों के बजाए अपने निजी वाहनों में दिल्ली पहुंच रहे हैं । हालांकि पहले दिल्ली पुलिस ने इनके प्रवेश को रोकने के लिए सभी बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी थी , जिसके चलते सभी गाजीपुर समेत टिकरी बॉर्डर व अन्य बॉर्डर पर भारी जाम लग गया था । हालांकि अब खबर है कि पुलिस इन किसानों को दिल्ली जाने दे रही है , ताकि इन्हें रोकने की स्थिति में ये किसान बॉर्डर पर भी से न बैठ जाएं । 

बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार

दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी के बाहर से आने वाले किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी थी । इसके चलते दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर , टिकरी बॉर्डर समेत कई अन्य जगहों पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई । यूपी बॉर्डर पर तो वाहनों की लंबी लंबी कतारें नजर आईँ ।  किसानों के प्रदर्शन के देखते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर सीमा के पास पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई थी । यहां पर हर आने वाली गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की जा रही थी ।  नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर यातायात की आवाजाही काफी धीमी है और इसकी वजह से लंबा जाम लग गया है । वहीं किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने चौकियां लगा दीं । इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर के पास ट्रैफिक जाम हो गया है ।

दिल्ली पुलिस ने बदली रणनीति

दिल्ली के बॉर्डरों पर भारी जाम की स्थिति पैदा होने के चलते दिल्ली पुलिस को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है । पहले जहां दिल्ली में किसानों को आने के लिए इजाजत नहीं दी गई थी । टिकरी बॉर्डर पर जो पुलिस तैनात की गई थी, अब वह पुलिस पीछे हट गई है । अब किसान को जंतर मंतर पर होने वाली इस महापंचायत में शामिल होने के लिए नहीं रोका जा रहा है । किसानों को रोकने के लिए लगाए गए लोहे और कंक्रीट के बैरिकेड भी हटा लिए गए हैं .  बॉर्डर पर अब दिल्ली पुलिस के जवान किसानों को दिल्ली में आने से नहीं रोक रहे। 


किसानों ने दी थी चेतावनी

असल में किसानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस अगर उन्हें रोकने का प्रयास करती तो जहां भी उन्हें रोका जाता वे वहां बैठकर प्रदर्शन शुरू कर देते ।  ऐसे में अब जब दिल्ली पुलिस पीछे हट गई है तो किसान 1 दिन का शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के बाद वापस घर जाने की कही । 

ये है मामला

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आज 11 बजे से चार बजे तक जंतर मंतर धरना देने के लिए जुट रहे हैं । वहीं, आज सुबह 10.30 बजे केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से गठित एमएसपी समिति की पहली बैठक भी होनी है ।

Todays Beets: