Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी का कुनबा जो आज भी गुमनाम की जिंदगी जी रहा है , जानें कौन भाई-भतीजा कहां है और क्या कर रहा है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी का कुनबा जो आज भी गुमनाम की जिंदगी जी रहा है , जानें कौन भाई-भतीजा कहां है और क्या कर रहा है

नई दिल्ली । दुनिया के दमदार नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां राष्ट्र के प्रति अपने समपर्ण को लेकर देशवासियों के चहेते बने हुए हैं , वहीं उनका व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली भी कुछ अनोखी ही नजर पड़ती है । भले ही वह देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हों , लेकिन देश - दुनिया के बहुत की चुनिंदा लोग होंगे जो उनके परिवार के बारे में सही से जानते होंगे । उनके चरित्र की सहजता का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि भले ही वह देश के पीएम पद पर आसीन हों, लेकिन उनके भाई आज भी गुजरात में बहुत ही साधारण जीवन जी रहे हैं ।

पीएम नरेंद्र मोदी का कुनबा आज भी उसी तरह गुमनाम जिंदगी जी रहा है, जैसी वो 2001 में नरेंद्र के पहली बार सीएम बनने के समय जीता था ।  मोदी खुद इस बात की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘इसका श्रेय मेरे भाइयों और भतीजों को दिया जाना चाहिए कि वो साधारण जीवन जी रहे हैं और कभी मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश नहीं की । आज की दुनिया में ऐसा वाकई दुर्लभ है।’

क्या आपको पता है उनके भाई  - बहन और परिवार के बारे में , क्या आप जानते हैं उनके भाइयों के बारे में कि वह कहां हैं और क्या करते हैं । अगर नहीं तो आज पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर हम आपको उनके परिजनों से रू-ब-रू करवाते हैं । 

चलिए इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं उनके परिवार की । असल में नरेंद्र मोदी के पिता के कुल 5 भाई थे , जिनमें नरसिंह दास फिर नरोत्तम दास, जगजीवन दास, कांतिलाल, जयंतीलाल । इनमें से दो कांतिलास और जयंती लाल शिक्षक के रूप में रिटायर्ड हुए । नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास था , जिनकी शादी हीराबेन के साथ हुई । 

 

दामोदर दास और हीरेबेन के 6 बच्चे हुए , जिनमें पांच बेटे और एक बेटी थी । नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई सोमा मोदी । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में काम किया। विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाया और समाजसेवा शुरू की । हालांकि उनके परिवार की सहजता उस समय सामने आई , जब हाल के सालों में एक कार्यक्रम के दौरान मंच संचालक ने सबसे सामने उजागर किया कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े भाई है । इस पर सोमा मोदी ने साफ किया कि मेरे और प्रधानमंत्री के बीच एक पर्दा है । मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं । प्रधानमंत्री मोदी के लिए तो मैं 123 करोड़ देशवासियों में से ही एक हूं, जो सभी उसके भाई-बहन हैं। 

इसी क्रम में मोदी की एक बहन हैं वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी ।  उनके पति हसमुख भाई एलआईसी में थे । 


मोदी के दूसरे भाई का नाम है प्रहलाद मोदी , जो पीएम मोदी से महज दो साल छोटे हैं । वह अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं । एक बार उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पिछले कई साल में उनकी और नरेंद्र मोदी की काफी कम मुलाकात और बातचीत हुई है । 

चलिए अब बात करते हैं मोदी के तीसरे भाई अमृत भाई मोदी की । वह एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के पद से रिटायर हुए । इनकी पत्नी का नाम चंद्रकांता बेन है । उनके साथ उनका 47 साल का बेटा संजय, उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं । संजय भी कारोबार करता है । वह बताते हैं कि उनके जीवन में इसका कोई असर नहीं है कि उनके ताऊ देश के प्रधानमंत्री हैं । हम आज भी सामान्य जीवन जीते हैं । मैं खुद नरेंद्र मोदी जी से सिर्फ दो बार मिला हूं । एक बार 2003 में बतौर मुख्यमंत्री और दूसरी बार 16 मई, 2014 को एक बार फिर ये लोग उसी घर में आए थे । 

अब बात आती है पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई की । उनका नाम है पंकज भाई मोदी । वह गांधीनगर में रहते हैं और उनकी पत्नी का नाम सीताबेन है। पंकज सूचना विभाग से रिटायर्ड हुए। पीएम मोदी की मां भी पंकज के साथ ही रहती हैं । वह खुशकिस्मत हैं कि मां के साथ रहने की वजह से उनकी मुलाकात भाई मोदी से हो जाती है। 

वहीं मोदी के सगे चाचा नरसिंह दास मोदी के बेटे भरत भाई मोदी वडनगर से 65 किमी दूर पेट्रोल पंप पर काम करते हैं । नरेंद्र मोदी के दूसरे चचेरे भाइयों का भी कुछ ऐसा ही हाल है । 

Todays Beets: