Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

Sidhu moosewala murder case - जानें आखिर कौन हैं पंजाब जेल में मरने वाले गैंगस्टर मनदीप तूफान - मनमोहन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Sidhu moosewala murder case - जानें आखिर कौन हैं पंजाब जेल में मरने वाले गैंगस्टर मनदीप तूफान - मनमोहन

न्यूज डेस्क । Punjab gangster Manmohan - Mandeep Toofan murder case ।  पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल जेल में रविवार दोपहर बाद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े दो गैंगस्टर गैंग के बीच हिंसा हुई , जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई । इस हिंसा में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े मंदीप तूफान और मनमोहन सिंह की मौत हो गई । जबकि गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल हुआ है । ये तीनों ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में आरोपी हैं । जेल में हुए इस गैंगवार के बाद अब लोग इन गैंगस्टरों से जुड़ी जानकारी को लेकर सर्च करते नजर आए हैं । तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर कौन है मनदीप सिंह उर्फ तूफान और बुढलाना के मनमोहन सिंह उर्फ मोहना । 

जानें आखिर कौन है मनदीप तूफान

बता दें कि मनदीप तूफान  , पंजाब के बहुचर्चित जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शार्प शूटर था ।  वह राई का रहने वाला था । सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जब पुलिस समेत जांच एजेंसियों ने जग्गू भगवानपुरिया को पकड़कर उससे इस हत्याकांड की पूछताछ की तो उसने ही तूफान का नाम लिया था । मनदीप सिंह तूफान को पिछले साल सितंबर के महीने में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था । मनदीप तूफान गैंगस्टर राणा कंडोवालिया की हत्या से भी जुड़ा था. तूफान पर मूसेवाला के शूटरों को वाहन उपलब्ध कराने का आरोप था।  

ये भी पढ़ें --- पंजाब - मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी तरनतारन जेल में भिड़े , दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

जाने गैंगस्टर मनमोहन सिंह के बारे में 


गोइंदवाल जेल में हुई हिंसा में मरने वाला दूसरा गैंगस्टर है मानसा का रहने वाला मनमोहन सिंह उर्फ मोहना । मनमोहन सिंह पर सिद्धू मूसेवाला की रेकी का आरोपी लगा था । मोहना कई राजनीतिक लोगों से जुड़ा रहा है । गैंगस्टर मनमोहन सिंह पहले अकाली दल से जुड़ा हुआ था और बाद में पंजाब चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में चला गया था ।  उस पर कई अपराधिक केस दर्ज हैं । बुढलाडा ट्रक यूनियन प्रधान दर्शन सिंह के मर्डर के केस में वह जेल में बंद था । पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस और मनमोहन सिंह को सामने बैठाकर पूछताछ की थी । लेकिन आज तरनतारन जेल में हुई हिंसा में मनदीप तूफान के साथ उसकी भी मौत हो गई है । 

ये भी पढ़ें - मनीष सिसोदिया से 7 घंटों से पूछताछ जारी , हो सकते हैं कभी भी गिरफ्तार , केजरीवाल बोले-लाखों बच्चों - अभिभावकों की दुआएं हमारे साथ 

29 मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई, 2022 को राज्य सरकार की ओर से उनके सुरक्षा कवर को कम करने के एक दिन बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाई थीं । उनकी हत्या में कई गैंगस्टरों के नाम सामने आए थे । जांच में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई हत्या का मास्टरमाइंड है और उसके करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली थी ।  

Todays Beets: