Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्यपाल धनखड़ बोले- बंगाल की आयरन लेडी औरंगजेब की तरह काम कर रही , जबकि आरोप मुझपर लगते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्यपाल धनखड़ बोले- बंगाल की आयरन लेडी औरंगजेब की तरह काम कर रही , जबकि आरोप मुझपर लगते हैं

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलेत हुए वहां के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में लोकतंत्र खत्म हो चुका है । उन्होंने कहा - राज्य में  वीसी रूम के साथ विधानसभा का गेट बंद हो जाता है । मैं शहरों के दौरे पर जाता हूं तो मुझे वहां न अफसर और न ही कर्मचारी मिलता है । लोगों की समस्याओं के बारे में मैंने सीएम को कई पत्र भेजे लेकिन मुझे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलता । यह लोकतंत्र का खात्मा है । पश्चिम बंगाल में वैसा ही हो रहा है जैसा औरंगजेब ने शिवाजी के साथ किया था । मैं ममता को औरंगजेब नहीं कह रहा , लेकिन प. बंगाल की आयरन लेडी औरंगजेब की तरह काम कर रही हैं । लोग आरोप लगाते हैं कि मैं समानांतर सरकार चला रहा हूं । लेकिन अगर मैं समानांतर सरकार चलाता तो ये सब नहीं होता । 

कोलकाता में चल रहे इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट में शिरकत करने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनकर ने कहा - लोग मुझपर आरोप लगाते हैं कि मैं सीएम ममता और सरकार के काम में रुकावट पैदा करता हूं , लेकिन होता इसका उलटा है वे लोग मेरे सामने समस्याएं खड़ी कर रहे हैं । 


उन्होंने कहा - सही में मेरे लिए और राज्य के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं सदन में जाता हूं और वहां गेट बंद मिलता है ।  स्पीकर लंच पर बुलाते हैं लेकिन खुद वहां नहीं थे । सदन खाली था ,  कुछ लोगों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया , वहां कोई क्लास-4 कर्मचारी भी नहीं था जो मेरे स्वागत के लिए खड़ा हो । मुझे लगता है कि स्वच्छ भारत अभियान सबसे पहले पश्चिम बंगाल के विधानसभा से शुरू होना चाहिए । 

ममता बनर्जी पर कटाक्ष मारते हुए राज्यपाल ने कहा -सीएम ने बुलबुल तूफान में अच्छा काम किया तो मैंने पत्र लिखकर उनके काम की तारीफ की , लेकिन ऐसे में मीडिया में हेडिंग बन जाती है कि मैं सीएम की तारीफ करता हूं । लेकिन अगर सरकार ये चाहे कि मैं बतौर राज्यपाल सीएम की तारीफ करता रहूं तो मैं उसके लिए नहीं बैठा हूं । 

Todays Beets: