Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Article 370 पर लद्दाख के युवा भाजपा नेता बोले- घाटी का भविष्य उज्जवल होगा, बस 2 परिवारों की रोटी जाएगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Article 370 पर लद्दाख के युवा भाजपा नेता बोले- घाटी का भविष्य उज्जवल होगा, बस 2 परिवारों की रोटी जाएगी

नई दिल्ली । लोकसभा में मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 को लेकर चर्चा के दौरान एक युवा नेता ने ऐसा भाषण दिया कि पूरा सदन जोरदार तालियों से गूंज उठा । यह युवा सांसद और कोई नहीं बल्कि भाजपा के टिकट पर लद्दाख से जीतकर आए जामयांग सेरिंग थे । उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर लोकसभा में दिए अपने भाषण में कहा कि हम किसी भी हालत में कश्मीर के साथ नहीं रहना चाहते थे लेकिन पिछली सरकारों ने हमारे पक्ष को जानने की कोशिश ही नहीं की। हमारी पहचान और भाषा, अनुच्छेद 370 और कांग्रेस की वजह से लुप्त हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने से महज 2 परिवारों की रोजी-रोटी जरूर जाएगी , लेकिन कश्मीर का भविष्य उज्जवल होने वाला है। करगिल वाले केंद्र शासित प्रदेश के पक्ष में हैं और वहां कोई विरोध नहीं है। उनके भाषण पर जहां कई बार जमकर ठहाके लगे वहीं गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सेरिंग के संबोधन का मेज थपथपाकर स्वागत किया। पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी उनकी तारीफ की। 

जम्मू कश्मीर वाले लड़कर अपना हिस्सा ले लेते हैं

जामयांग ने अपने भाषण में कहा - जम्मू-कश्मीर वाले लड़ झगड़कर अपना हिस्सा ले लेते हैं, लेकिन लद्दाख वालों को कुछ नहीं मिलता। लद्दाख में एक भी उच्च शिक्षण संस्थान नहीं दिया। हाल ही में एक यूनिवर्सिटी नरेंद्र मोदी जी ने दिया। मोदी है तो मुमकिन है। 2008 में आपने जम्मू और कश्मीर में 4-4 जिले दिए, लद्दाख को एक भी नहीं दिया, क्या ये आपकी इक्वेलिटी है। जम्मू कश्मीर में आपने बुद्धिस्ट परिवारों को खत्म करने का प्रयास किया, क्या ये आपका सेक्युलरिज्म है।  

देश में दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा

अपने भाषण के दौरान जामयांग सेरिंग ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हम जैसे लोगों को देश प्रेम और देश के लिए मर-मिटने का जज्बा दिया। उन्होंने आगे कहा कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। लद्दाख ने जम्मू कश्मीर का झंडा तो 2011 में ही नकार दिया था क्योंकि हम भारत का अटूट अंग बनना चाहते हैं। तिरंगा हमारी 


विपक्ष पर किया जमकर हमला

भाषण के दौरान जामरांग ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा - क्या ये लोग (विपक्ष) करगिल को जानते हैं। हजारों लोगों की आवाज दबाना, ये आपका लोकतंत्र था क्या। मैं कल से चर्चा सुन रहा था। 370 गया तो जम्मू-कश्मीर में समानता नहीं रहेगी। आप लद्दाख का फंड भी लेकर जाते हो। वहां का पूरा फंड गायब कर देते हो। क्या ये आपकी इक्वेलिटी है। 

मोदी बोले - युवा दोस्त ने शानदार भाषण दिया

जामरांग के इस भाषण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख से भाजपा सांसद और मेरे युवा दोस्त ने जम्मू-कश्मीर बिलों पर बहुत बढ़िया भाषण दिया है। वह लद्दाख से हमारी बहनों और भाइयों की आकांक्षाओं को सुसंगत रूप से प्रस्तुत करते हैं। उनके भाषण को सुनना चाहिए।

Todays Beets: