Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारी बारिश से सिक्किम में भारी भूस्खलन, 2 इलाकों को जोड़ने वाला पुल टूटा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारी बारिश से सिक्किम में भारी भूस्खलन, 2 इलाकों को जोड़ने वाला पुल टूटा 

गंगटोक। उत्तरपूर्वी राज्यों में भी मौसम का कहर जारी है। सिक्किम में लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ों से भूस्खलन ने लोगों की परेशानियों को काफी इजाफा कर दिया है। भूस्खलन से गंगटोक समेत कई जगहों पर सड़क संपर्क टूट गया। एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बताया कि उत्तर जिले में द्जोंगु, मंगन, लाचेन और मंगशिला में भूस्खलन हुए। राफोंग खेला में एक पुल बह जाने के बाद मंगन और चुंगथांग को जोड़ने वाली सड़क भी टूट गई। अम्बिथांग झरना उफान पर है जिससे पुलियों और तूंग के समीप नवनिर्मित बैली पुल को भी नुकसान पहुंचा है। द्जोंगु में कई स्थानों पर भूस्खलन से सड़क नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है। 

गौरतलब है कि सिक्किम में हो रहे भूस्खलन से करीब 50 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। कई इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। लगातार भूस्खलन के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - LIVE - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़गंज के स्कूल में लगाई झाड़ू, देश की जनता से फिर किया...


यहां आपको बता दें कि भूस्खलन के चलते बंद हुए सड़कों को सीमा सड़क संगठन उसे दोबारा बहाल करने के लिए काम कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन से प्रभावित लोगों को नियमों के अनुसार राहत और अनुग्रह राशि दी जाएगी। उत्तर सिक्किम में भारी बारिश के कारण सिंगतम और रांगपो जैसे निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने की आशंका के कारण नागरिक सुरक्षा एजेंसियों, स्वयंसेवकों और जनता को अलर्ट कर दिया गया है।  

 

Todays Beets: