Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नरेला में शराब माफिया की दरिंदगी, महिला आयोग की कार्यकर्ता को निर्वस्त्र कर घुमाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नरेला में शराब माफिया की दरिंदगी, महिला आयोग की कार्यकर्ता को निर्वस्त्र कर घुमाया

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली महिला आयोग को मिली सांसी समुदाय द्वारा अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिलने के बाद वहां पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए सांसी समुदाय की महिलाओं ने महिला आयोग की कार्यकर्ता को निशाना बनाया और उसके कपड़े उतारकर पूरे इलाके में घुमाया। महिला आयोग ने पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

गौरतलब है कि गुरुवार को महिला आयोग की टीम ने नरेला इलाके में एक समुदाय द्वारा अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिलने के बाद वहां छापा मारा और बड़े पैमाने पर शराब को पकड़ने में पुलिस की मदद की। इसके बाद कथित सांसी समुदाय की महिला ने आयोग की कार्यकर्ता पर अपना गुस्सा उतारा और उसके कपड़े उतारकर उसे पूरे इलाके में घुमाया और उसका वीडियो भी बनाया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सामने घटना होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामला बढ़ने के बाद इस घटना में नरेला थाना पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़, धमकी देने आदि की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - शादी के बाद महिला को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट


कार्यकर्ता पर नाराज आरोपी का हमला

आपको बता दें कि महिला आयोग की टीम ने नरेला के जेजे काॅलोनी स्थित आशा नामक महिला के घर में देर शाम छापेमारी की थी। घर से 312 क्वार्टर और 12 बीयर की बोतलें बरामद हुईं। इस बाबत एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। छापेमारी के समय आशा और उसका पति राकेश घर पर मौजूद नहीं थे घर पर सिर्फ उनकी बेटी श्वेता मौजूद थी। रात का वक्त होने की वजह से पुलिस ने युवती को गिरफ्तार नहीं किया और नोटिस देकर वापस आ गई।  बता दें कि छापेमारी के दौरान इलाके में नशा मुक्ति पंचायत चलाने वाली दो महिलाएं भी मौजूद थीं। यह दोनों महिलाएं थानाध्यक्ष द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति पंचायत के लिए काम करती हैं। पुलिस को सहयोग देने की वजह से आरोपी और उसका परिवार एवं रिश्तेदार नाराज हो गए थे।

पहले भी हुई गिरफ्तार

यहां बता दें कि गुरुवार को आरोपियों ने उस पंचायत कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया और महिला की पिटाई करने के साथ ही उनके कपड़े तक फाड़कर पूरे इलाके में घुमाया।  पुलिस की सूचना के अनुसार आशा के पति राकेश पर पहले से ही 21 आपराधिक और आशा पर 9 मामले दर्ज हैं। आशा को पहले भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Todays Beets: