Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मध्य प्रदेश : धार में शराब तस्करों ने छापा मारने आई टीम पर किया हमला , SDM – तहसीलदार घायल , शराब से भरे ट्रक बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश : धार में शराब तस्करों ने छापा मारने आई टीम पर किया हमला , SDM – तहसीलदार घायल , शराब से भरे ट्रक बरामद
धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में शराब तस्करों ने छापा मारने आई टीम पर ही हमला बोल दिया । इस हमले में एसडीएम समेत तहसीलदार व कुछ अन्य लोग घायल हो गए । इतना ही नहीं तस्करों ने सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की । सरकारी अफसरों पर हमला करने के बाद ये शराब तस्कर मौके से फरार हो गए , हालांकि इस छापेमारी में सरकारी अफसर अवैध शराब को बरामद करने में सफल हो गए हैं । इस अवैध शराब की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है । वहीं पुलिस प्रशासन की कुछ टीमें फरार हुए इन शराब तस्करों को दबचोने में जुटी हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार , प्रशासन को सूचना मिली कि धार जिले में कुक्षी इलाके में कुछ शराब तस्कर सक्रिय हैं और इस समय करोड़ों की अवैध शराब के साथ इस खपाने की आगे की रणनीति बना रहे हैं । इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम नवजीवन विजय पवार के नेतृत्व में एक टीम ने इनके ठिकाने पर छापेमारी का कार्यक्रम बनाया । एसडीएम खुद इलाके के नायब तहसीलदार राजेश भिड़े के साथ इस रेड में शामिल हुए ।

जैसे ही छापेमारी करने गई टीम इन तस्करों के पास पहुंची , इन लोगों ने सरकारी अफसरों पर हमला कर दिया । एसडीएम समेत नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की गई । इतना ही नहीं उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया । यह पूरी घटना कुक्षी थाना के ढोल्या और आली गांव के बीच हुई । वारदात को अंजाम देने के बाद अफसरों ने और पुलिस बल बुलाया , लेकिन इससे पहले ही तस्कर वहां से फरार हो गए । हालांकि मौके से अफसर भारी संख्या में अवैध शराब बरामद करने में सफल हो गए ।

इस घटना की बावत एसडीएम पवार ने बताया कि यह अवैध शराब बड़वानी से अलीराजपुर जा रही थी । शराब की मात्रा और कीमत काफी ज्यादा है. यही बड़ा कारण हो सकता है कि शराब तस्करों ने एसडीएम की टीम पर ही हमला कर दिया ।

इस घटना पर जिला आबकारी अधिकारी यशवंत धनोरा ने बताया कि यह शराब बड़वानी से अलीराजपुर की ओर जा रही थी और इसमें लिस्टेड ब्लैकर सुखराम का नाम सामने आ रहा है । सुखराम अलीराजपुर जिले का लिस्टेड बदमाश है । फिलहाल पुलिस की टीमें इन तस्करों को दबोचने के लिए कुछ जगहों पर दबिश दे रही है ।


Todays Beets: