Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एकनाथ शिंदे का दावा - हमारी शिवसेना असली , भरत गोलावले को नियुक्त किया चीफ व्हिप , हिंदुत्व का उठाया मुद्दा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एकनाथ शिंदे का दावा - हमारी शिवसेना असली , भरत गोलावले को नियुक्त किया चीफ व्हिप , हिंदुत्व का उठाया मुद्दा

मुंबई । महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना में जारी आंतरिक कलह अब व्यापक रूप लेते हुए सरकार के अस्तित्व पर सवाल उठाने लगी है । असल में शिवसेना के बागी दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा करते हुए कह दिया है कि वह असली शिवसेना है । उन्होंने कहा कि हमारे साथ अभी 46 विधायक हैं , इसमें शिवसेना के और अन्य दलों के विधायक हैं । इस दौरान उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए भरत गोगावले (Bharat Gogavale) को नई चीफ व्हिप (Chief Whip) नियुक्त किया है । इस पत्र के में सीएम उद्धव ठाकरे के द्वारा नियुक्त किए गए सुनील प्रभु (Sunil Prabhu) को अवैध करार दिया गया है । ऐसे में सुनील प्रभु द्वारा जो व्हिप जारी किया गया है वह कानूनी तौर पर अवैध है । इस पत्र में शिवसेना के 34 विधायकों को हस्ताक्षर है । ऐसे में सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं । 

बता दें कि, इस सबसे इतर आज महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई है । कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण सीएम उद्धव ठाकरे बैठक में वर्चुअली मौजूद रहे । कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है । सभी को शाम पांच बजे उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास वर्षा पर पहुंचने का आदेश दिया गया है ।  साथ ही कहा गया कि अगर कोई विधायक नहीं पहुंचता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी ।  इस बैठक में जो भी विधायक शामिल नहीं होंगे उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है । 

इसके बाद एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में कहा है कि मुझे बागी कहा जा रहा है लेकिन यह गलत है हम सभी लोग बाला साहेब ठाकरे के भक्त हैं, हम ही असली  शिवसैनिक हैं ।  उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे साथ इस वक्त 46 विधायक हैं और इसमें संख्या और बढ़ेगी । 


एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि शिवसेना विधायक भरत गोगावले को शिवसेना विधानमंडल का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ।  कारण ये है कि सुनील प्रभु द्वारा विधायकों की आज की बैठक के संबंध में जारी आदेश कानूनी रूप से अमान्य है ।  

उन्होंने कहा कि मैं साफ कर रहा हूं कि हम बाला साहेब के हिंदुत्व को आगे लेकर जाएंगे । अभी आगे की जो रणनीति है , उस पर बाद में मिलकर बैठकर करके तय करेंगे और जब तय होगा जब मीडिया को बताया जाएगा । 

उनपर भाजपा नेताओं के संपर्क में होने के सवाल पर कहा - मैं अभी किसी के टच में नहीं हूं , मैं सिर्फ अपने विधायकों के साथ हूं, मुझे कोई कहीं लेकर नहीं गया है । मैं खुद गुवाहटी अपने विधायकों के साथ आया हूं ।

Todays Beets: