Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - महाराष्ट्र में सियासी ''भूकंप'' , एकनाथ शिंदे के साथ बागी हुए शिवसेना के 25 विधायक , सूरत के होटल में ठहरे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - महाराष्ट्र में सियासी

मुंबई । महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में भाजपा को शानदार जीत मिलने के बाद विपक्ष में उथलपुथल मच गई है । सुबे की महाअधाड़ी सरकार भी हिलती नजर आ रही है । इसका एक बड़ा कारण है विधान परिषद चुनावों के बाद शिवसेना के करीब 25 विधायकों का बागी रुख जो इस समय पार्टी के संपर्क में नहीं है । ऐसी खबर है कि ये विधायक बागी होकर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ सूरत के एक होटल में मौजूद हैं । इसके बाद सुबे की ठाकरे सरकार पर संकट के बादल छाए नजर आ रहे हैं । इतना ही नहीं भाजपा नेता किरीट सौमैया ने दावा किया है कि अब उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । इससे इतर , कांग्रेसी नेता एच के पाटिल ने कहा - सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं । महाराष्ट्र में महाविकास अधाड़ी सरकार बनी रहेगी । वहीं शिवसेना नेता संजय राउत भी कह रहे हैं कि जल्द सभी लौट आएंगे । ऐसी खबर है कि नाराज एकनाथ शिंदे लंबे समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे , जो आज दोपहर 2 बजे एक पत्रकार वार्ता करके अपना रूख साफ कर सकते हैं । 

शिंदे के साथ उद्धव के बागी

असल में शिवसेना के नंबर दो कहे जाने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे , जो एमएलसी के चुनावों के बाद बागी रुख अख्तियार करते हुए अब पार्टी से अलग होने की राह पर चल पड़े हैं । एमएलसी के चुनावों के बाद एकनाथ शिंदे अपने 20 से ज्यादा साथी विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में चले गए हैं । ऐसी खबर है कि एमएलसी चुनावों से पहले ही शिंदे अपनी पार्टी के नेताओं के संपर्क में नहीं थे और इन चुनावों में क्रॉस वोटिंग करने के बाद से वह सूरत रवाना हो गए हैं । 

महाअधाड़ी सरकार का बना गणित

बता दें कि महाराष्ट्र की महाअधाड़ी सरकार इस समय बड़े संकट में घिर गई है । 288 विधायकों वाली इस विधानसभा में जहां शिवसेना के पास 56 विधायक हैं , तो कांग्रेस के पास 44 और एनसीपी के पास 54 विधायक हैं । इसी क्रम में भाजपा के सर्वाधिक 105 विधायक हैं । बात अन्य दलों और निर्दलीय की करें तो 29 विधायक इनमें और जुड़ जाते हैं । ऐसे में अब शिवसेना के करीब 25 विधायकों के बागी रुख अख्तियार करने के बाद अब ठाकरे सरकार के लिए ओवैसी की पार्टी के विधायकों का समर्थन अहम हो जाता है । यह संकट ऐसे समय और बड़ा नजर आ रहा है जब आने वाले दिनों में मानसून सत्र शुरू होने वाला है । 

भाजपा नेता किरीट सौमैया ने दिया बयान

इस बीच भाजपा नेता किरीट सौमैया ने ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम, शिवसेना (माफिया सेना) को 52 वोट मिले. 12 विधायक का विद्रोह (55 शिवसेना + 9 समर्थक = 64) उद्धव ठाकरे की माफिया सरकार का काउंट डाउन शुरू हो गया है. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर में किसी होटल में रुके हुए हैं । वहीं भाजपा नेता नारायण राणे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि शिंद ने सही समय में सही फैसला लिया है । 

ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक

बढ़ते सियासी भूचाल के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार दोपहर 12 बजे आपात बैठक बुलाई है ।  माना ये जा रहा है कि कल विधान परिषण चुनावों के नतीजों से नाराज़ हैं साथ ही एकनाथ शिंदे समेत 20 से ज्यादा विधायकों के गायब होने पर उद्धव चर्चा करेंगे ।  ऐसी खबरें हैं कि एकनाथ शिंदे के साथ पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा, अलिबाग के विधायक महेंद्र दलवी, भिवंडी ग्रामिण के विधायक शांताराम मोरे समेत 20 से ज्यादा विधायक हैं । वहीं इस समय कांग्रेस ने भी एक आपात बैठक बुलाई है, मंत्री बाला साहब थोराट के घर पर यह बैठक हो रही है । 

इन नेताओं ने दिखाए बागी तेवर 

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के जो नॉट रिचेबल विधायक उनके कुल 5 मंत्री भी शामिल हैं ।  वहीं अब इन सभी मंत्रियों और विधायकों के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें, एकनाथ शिंदे-ठाणे, अब्दुल सत्तार राज्यमंत्री-सिल्लोड, औरंगाबाद शंभुराजे देसाई-राज्यमंत्री, सातारा पाटण, प्रकाश आबिटकर-राधानगरी कोल्हापुर, संजय राठौड़-दिग्रस, यवतमाल, संजय रायमुलकर-मेहकर, संजय गायकवाड़-बुलढाणा, महेंद्र दलवी, विश्वनाथ भोईर, कल्याण-ठाने, भारत गोगवाले, महाड - रायगढ़, संदीपान भूमरे, राज्यमंत्री, प्रताप सरनाईक, माजीवाड़ा-ठाणे, शाहजी पाटिल, तानाजी सावंत, शांताराम मोरे, श्रीनिवास वनगा, संजय शिरसाट, अनिल बाबर, बालाजी किनिकर, यामिनी जाधव, किशोर पाटिल, गुलाबराव पाटिल, रमेश बोरणारे, उदयसिंग राजपूत मौजूद हैं ।

Todays Beets: