Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना की दहशत फिर बढ़ी , नवंबर के बाद एक बार फिर बढ़ी कोविड के मरीजों की संख्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना की दहशत फिर बढ़ी , नवंबर के बाद एक बार फिर बढ़ी कोविड के मरीजों की संख्या

मुंबई । कोरोना काल के अंतिम चरण में जब कोविड 19 की वैक्सीन लगाए जाने का क्रम तेज हो गया है , वहीं मुंबई के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है । आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इस हफ्ते , एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या में लगाता इजाफा होता नजर आ रहा है । पिछले रविवार को जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या का सात दिन का औसत 11,430 था , वहीं गुरुवार को ये बढ़कर 11,825 हो गया है ।

हालांकि इस स्थिति पर नडर रखते हुए उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी , जिसके बाद अभी तो लोगों को कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन (Carona Guide Line) का पूरी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके साथ ही देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है , लेकिन इन सबके बीच राहत की बात ये है कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 100 से भी कम हो गया है । भारत में गुरुवार को 97 मौतें दर्ज की गई हैं ।

बता दें कि ऐसे समय में जब पूरे देश में कोरोना काल के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं , महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है , जिसके चलते संक्रमितों की संख्या में इजाफा नजर आया है । भारत में गुरुवार को 13,179 ताजा मामले दर्ज हुए जो पिछले 25 दिनों में सबसे अधिक हैं । वहीं 30 जनवरी के बाद पहली बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 13,000 से अधिक हुई है ।


अगर सिर्फ महाराष्‍ट्र की बात करें तो राज्‍य में 78 दिन के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 5 हजार के आंकड़े को पार कर गई है । राज्य में गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 5,427 थी, जबकि 4 दिसंबर को कोरोना का ग्राफ महाराष्‍ट्र में 5 हजार को पार गया था। पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्‍या 47% बढ़ी है और इस दौरान 9,103 और मामले दर्ज किए गए हैं । 

इससे इतर , केरल में गुरुवार को 4,584 नए मामले दर्ज किए गए । वहीं मध्‍य प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना की संख्या में वृद्धि दिखाई दे रही है । 

Todays Beets: