नई दिल्ली । मनी लॉन्ड्रिंग केस में इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी एक चिट्ठी में उन्होंने आप नेता सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सतेंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिया है । इतना ही नहीं दक्षिण भारत में आप आदमी पार्टी में एक अहम पद के लिए मैंने पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा भी दिया था । सुकेश चंद्रशेखर के इन आरोपों के बाद अब भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि उनसे आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं । उनसे कहा कि जैन ने पीए के जरिए 2 करोड़ रुपये महीने उससे मांगे थे । यह पैसा तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लिए गए थे । हालांकि खुद सतेंद्र जैन ईडी के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं ।
विदित हो कि भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा - यह बड़ा मामला है! सुकेश चंद्रशेखर ने 'आप' के मंत्री सत्येंद्र जैन, जो कि अभी जेल में हैं, को प्रोटेक्शन मनी दिया था । इतना ही नहीं पार्टी को भी करीब 50 करोड़ रुपये दिए । कोई संदेह नहीं कि आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्शन पार्टी क्यों कहा जाता है ।
इसी क्रम में भाजपा की आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने भी आप को घेरा है । अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा, ''आम आदमी पार्टी और इसके सलाखों के पीछे बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने ठग सुकेश चंद्रशेखर को ठग लिया । तिहाड़ में सुरक्षा देने के लिए 10 करोड़ और दक्षिण भारत में पार्टी का प्रभावशाली पद देने के लिए 50 करोड़ रुपये लिए । 'आप' नेता उगाही करने वाले हैं. सत्येंद्र अब भी केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं...।