Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष , शशि थरूर को 7 हजार मतों से हराया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष , शशि थरूर को 7 हजार मतों से हराया

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावों में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को बड़ी बड़े अंतर से हरा दिया है । इसके साथ ही अब कांग्रेस में दो दशकों से ज्यादा समय के बाद गांधी परिवार से इतर कोई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है । इस चुनावों में कुल 9385 वोट पड़े थे , जिसमें से खड़गे को 7897 मत पड़े जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले । इस दौरान 416 मतों को निरस्त हो गए । इस जीत के बाद जहां खड़गे ने इसे पार्टी की जीत करार दिया , वहीं थरूर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए खड़गे को बधाई दी है । इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हारने वाले लोग पहले से बहाना बनाकर रखते हैं । शशि थरूर जी पहले काफी दावे कर रहे थे , लेकिन आखिरकार खड़गे भारी बहुमत से जीत गए हैं । 

24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष

बता दें कि पिछले 24 साल में पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष पद तक पहुंचा है । इससे पहले सीताराम केसरी ऐसे अध्यक्ष थे, जो गांधी परिवार से नहीं थे ।  

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दीपावली''

खड़गे की जीत की खबर आने के साथ ही इस समय कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जीत का जश्न शुरू हो चुका है । खड़गे के समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं । जीत के बाद खड़गे से मिलने सचिन पायलट, गौरव गोगोई, तारिक अनवर जैसे नेता पहुंचे हैं । इनके अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे हैं । 

थरूर ने ट्वीट कर दी बधाई

इस बीच खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने भी उन्हें जीत की बधाई दी ।  थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि "ये काफी सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी की बात है । मैं खड़गे जी के लिए उनके इस काम में सफलता की कामना करता हूं । इसके अलावा खड़गे ने उन्हें मिले समर्थन को लेकर भी कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दिया । 

दावे फुस्स , हारने वाले बहाने बनाते हैं

वहीं चुनावों में खड़गे की जीत के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कुछ लोग जो चुनावों से पहले अपनी जीत के दावे करने के साथ ही अपने साथ युवाओं का भारी समर्थन होने की बात कर रहे थे , लखनऊ में जाकर कुछ हंगामा कर रहे थे , उनके दावे अब फुस्स हो गए हैं । हारने वाले बहाने बनाते हैं ।  

Todays Beets: