Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक का विवादित बयान, बोले- यदि कोई जय श्रीराम बोले तो आप ...राम नाम सत्‍य है बोलो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक का विवादित बयान, बोले- यदि कोई जय श्रीराम बोले तो आप ...राम नाम सत्‍य है बोलो

कोलकाता । लोकसभा चुनावों के समय से पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा जहां एक ओर थमने का नाम नहीं ले रही है , वहीं विवादित बोल का क्रम भी बदस्तूर जारी है । इस सब के बीच राज्य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी ने विवादित बयान देकर एक बार फिर से राज्य और देश की सियासत को गर्मा दिया है । अभिषेक बनर्जी ने  सोनारपुर में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई जय श्रीराम का नारा लगाए तो उसको मिठाई खिलाइए और जवाब में राम नाम सत्‍य है बोलिए । अभिषेक ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह हिंसा का रास्‍ता अपना रही है । भाजपा धर्म के नाम पर बंगाल को अलग करने की कोशिश कर रही है ।

सभी दलों से जुड़े लोगों को सुविधाएं पहुंचाएं

बता दें कि डायमंड हार्बर से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोनारपुर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की । इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई व्यक्ति विकास से वंचित है तो उस तक सुविधाएं पहुंचाई जाएं। इसमें धर्म और पार्टी न देखी जाए। अगर वह भाजपा , सीपीएम या उनकी ही पार्टी का क्यों न हो , सबको सुविधाएं पहुंचाई जाएं ।

जनता के पैसे खाकर भाजपा में जाने वाले बच नहीं पाएंगे

इसी क्रम में उन्‍होंने दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना इलाके में स्थित जय हिन्द स्टेडियम में अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया । उन्होंने कहा- जनता के लिए सरकार की तरफ से जो पैसा मुहैया कराया गया है, उसे सही तरीके से जनता के हाथ में देना होगा ।  पार्टी के कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि चोरी करके वो लोग बच जाएंगे और दिल्ली में जाकर खुद को बचाने की कोशिश करेंगे और भाजपा में शामिल होंगे । अगर इन लोगों ने सरकारी पैसों की हेरफेर की तो इनमें से कोई भी बच नहीं पाएगा ।

पार्टी जिसे प्रत्याशी बनाएगी उसका समर्थन करना होगा

इस दौरान अभिषेक ने साफ किया कि अगर पार्टी किसी को प्रत्याशी बताती है तो उसका समर्थन सभी को करना होगा । भले ही आप उसे नापसंद करते हों । अगर किसी को कोई शिकायत है तो पार्टी सुप्रीमो से बात कर सकता है । अगर उसके खिलाफ आरोप सही साबित हुए तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा ।


जिसे जो भाषा समझ आती है उसी में समझाओं

उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा - राज्य में जिस शख्स को जिस भाषा में उनकी बात समझ आती है उन्हें उसी भाषा में समझाओ । जहां रबींद्र संगीत से काम बनेगा, वहां रबींद्र संगीत बजाना होगा और जहां इससे काम नहीं होगा वहां DJ बजाने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा । उन्‍होंने कहा कि दंगा करके तृणमूल को रोक नहीं सकते ।  उन्‍होंने दंगा करने वालों को घर में ताला-चाबी लगाकर बंद कर देने की धमकी भी दी ।

 

 

 

 

Todays Beets: