Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा चुनावों से पहले मायावती ने फिर चल दिया 'मास्टरस्टोक' , भाजपा समेत सपा-कांग्रेस को लगेगा झटका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनावों से पहले मायावती ने फिर चल दिया

नई दिल्ली ।  लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां इन दिनों अपनी अचूक रणनीति बनाने में जुटी हैं। इस सब के बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आम चुनावों से पहले एक बार फिर से मास्टरस्टोक लगाते हुए केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा समेत कांग्रेस-सपा को भी करारा झटका लगाने की तैयारी की है। असल में अब तक पिछड़े वर्गों की रणनीति करने वाली मायावती ने अनुसूचित जाति/जनजाति संवोधन विधेयक में संशोधन का स्वागत करने के साथ ही केंद्र के सामने नया पासा फेंक दिया है। उन्होंने एक नया मुद्दा उठाते हुए अब उन्होंने गरीब मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग कर डाली है। आर्थिक आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने की मांग का समर्थन करने के साथ ही उन्होंने मिशन -2019 को लेकर अन्य दलों की रणनीति पर पानी फेरने की योजना बनाई है।

दलितों के भारत बंद के आह्वान को दिया श्रेय

मायावती ने एससी-एसटी विधेयक में संसोधन का स्वागत करते हुए एकाएक आम चुनावों से पहले एक नया सियासी मुद्दा उठा दिया है। लोकसभा में पास हुए संशोधन विधायक का स्वागत करते हुए उन्होंने इसके राज्यसभा में भी पास होने की संभावना जताई। साथ ही इस सब का श्रेय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दलितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन दलितों ने 2 अप्रैल को जिस भारत बंद का आह्वान किया था ये उसका ही  नतीजा है कि केंद्र सरकार को मजबूर होना पड़ा। 

संसदीय दल की बैठक में राहुल ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- उनकी चुप्पी देश के लिए खतरनाक


केंद्र पर साधा  निशाना

विधेयक  में संसोधन का स्वागत करने के साथ ही मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना भी साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दलित इस मुद्दे को लेकर 2 अप्रैल को सड़कों पर उतरे थे तो केंद्र सरकार के दलित और आदिवासी मंत्री इस मुद्दे पर चुप बैठ गए थे। लेकिन हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को मजबूर किया और आज नतीता सबके सामने है।

आतंकियों ने एक और एसपीओ के घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचा 

Todays Beets: