Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैं मामला सुलझाना चाहता हूं लेकिन यहां तो गलत आरोप लगाकर मेरा कारोबार ही बंद कर दिया गया - मेहुल चोकसी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैं मामला सुलझाना चाहता हूं लेकिन यहां तो गलत आरोप लगाकर मेरा कारोबार ही बंद कर दिया गया - मेहुल चोकसी

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में सह-आरोपी और  गीतांजलि जेम्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी ने मंलवार को कहा कि उस पर एक साथ कई जांच एजेंसियों ने अलग-अलग मामलों में आरोप लगाए हैं। ऐसे में उसे अपनी बात रखने और बचाव के लिए किसी तरह का कोई रास्ता नहीं दिया गया है। ऐसी सूरत में वह भारत लौटने पर अपनी सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है। चोकसी ने जारी एक बयान में कहा कि मुझे आगे की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन जिस तरह से जांच एजेंसियों ने मुझ पर शिकंजा कसा है उसे मेरे लिए कुछ नहीं छोड़ा है। वहीं स्वास्थ्य खराब होने के चलते अभी मैं भारत आने में असमर्थ हूं। मेहुल चोकसी ने कहा कि मैं मामले को सुलझाना चाहता हूं लेकिन मुझपर जांच एजेंसियों ने एक साथ कई आरोप लगाए, जिसके चलते मेरा कारोबार ही बंद हो गया है।

मेहुल चोकसी ने अपने एक बयान में कहा है कि मैं अभी विदेशों में अपने कारोबार में बहुत व्यस्त हूं। भारत में जांच एजेंसियों द्वारा मुझ पक लगाए गए आरोपों के कारण भारत में मेरा व्यापार अनावश्यक रूप से बंद हो गया है। ऐसे में मैं इन हालातों से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसके अलावा, मैं अपने निरंतर स्वास्थ्य के कारण भारत में यात्रा करने में असमर्थ हूं। 


चोकसी ने कहा- मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि मैं विदेश में हूं और मैंने पहले भी आपके द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस सब के बीच मीडिया अपने आप में मुझ पर एक मुकदमा चलाए हुए है। बहरहाल, इस समय मेरा पासपोर्ट निलंबित है और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) ने मेरे से संपर्क भी नहीं किया है। मैं भारत सरकार का पूरा सम्मान करता हूं और मैं भारत नहीं लौटने के लिए कोई बहाना नहीं बना रहा हूं। 

Todays Beets: