Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमिताभ बच्चन के घर के बाहर MNS ने लगाए पोस्टर , कहा - बड़ा दिल दिखाएं BIG B

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर MNS ने लगाए पोस्टर , कहा - बड़ा दिल दिखाएं BIG B

मुंबई । सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं । हालांकि इस बार तो उनके घर के सामने उनसे बड़ा दिल दिखाने संबंधी पोस्ट तक लगा दिए हैं । यह पोस्टर भी किसी और ने नहीं बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से लगाए गए हैं , जिसमें उनसे अपील की गई है कि यहां ज्ञानेश्वर रास्ते का जो चौड़ीकरण हो रहा है, उसके लिए अमिताभ बच्चन बड़ा दिल दिखाएं और प्रशासन की मदद करें । 

बता दें कि इन दिनों मुंबई (Mumbai) के जुहू स्थित अमिताभ बच्चन के बंगले ‘प्रतीक्षा’ के बाहर कुछ ऐसे पोस्टर लगे हैं, जिनपर हर किसी की नज़र जा रही है । ये पोस्टर (Posters) राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने लगाए हैं । बुधवार रात को लगाए गए इन पोस्टर्स में अमिताभ बच्चन से बड़ा दिल दिखाने की अपील की गई है. 

असल में , बॉम्बे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) द्वारा अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा की एक दीवार तोड़ने की तैयारी की जा रही है ।  बीएमसी ने इस मामले में साल 2017 में अमिताभ बच्चन को नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया । 


विदित हो कि इस समय यहां पर जो सड़क है , वह इस वक्त 45 फीट चौड़ी है । इसे और चौड़ा कर 60 फीट तक ले जाने की तैयारी है, लेकिन उसके लिए अमिताभ बच्चन के बंगले की एक दीवार बीच में आ रही है । सड़क कम चौड़ी होने के कारण यहां हर रोज़ जाम लगता है । 

बॉम्बे म्युनिसिपल कारपोरेशन ने अमिताभ बच्चन को इस मसले पर नोटिस भेजा तब उन्होंने कोर्ट का रुख किया था, ऐसे में काम रुक गया था । लेकिन अब कोर्ट की ओर से फिर काम शुरू करने की इजाजत दी गई है । ऐसे में अब बीएमसी इस दीवार को तोड़ने के लिए तैयार है। इसी लिए अमिताभ बच्चन से खुद बड़ा दिल दिखाते हुए खुद दीवार को तुड़वाने के लिए आगे आने की अपील की जा रही है । 

 

Todays Beets: