Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ड्रग्स केस - एनसीबी के रडार पर हैं 50 से ज्यादा एक्टर-डायरेक्टर , रकुलप्रीत बोली- समन नहीं मिला था , सिमोन से पूछताछ जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ड्रग्स केस - एनसीबी के रडार पर हैं 50 से ज्यादा एक्टर-डायरेक्टर , रकुलप्रीत बोली- समन नहीं मिला था , सिमोन से पूछताछ जारी

मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में छिपी गंदगी को साफ करने का काम शुरू कर दिया है । ऐसी खबर है कि एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के 50 से ज्यादा सेलेब्स हैं । सूत्रों की मानें तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कई एक्टर - डायरेक्टर - प्रोड्यूसर के खिलाफ अपनी जांच पूरी कर ली है । इन लोगों के खिलाफ एनसीबी ने कई सबूत जुटा लिए हैं , जिसके बाद अब धीरे धीरे करके उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है । इस सबके बीच अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे समन नहीं मिला है , इसलिए वह आज एनसीबी की पूछताछ में शामिल नहीं हो सकती । 

बॉलीवुड की उड़ी नींद

एनसीबी के अनुसार , उन्होंने इस ड्रग्स रैकेट में संलिप्त 50 से ज्यादा एक्टर - डायरेक्टर - प्रोड्यूसर को अपनी रडार में रखा है । इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं । इस सबके बाद इंडस्ट्री के लोगों की नींद उड़ी हुई है । इन दिनों बॉलीवुड स्लेब्स के सोशल मीडिया हैंडल भी पूरी तरह सुने नजर आ रहे हैं । दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार , दीपिका पादुकोण , श्रद्धा कपूर , दिया मिर्जा , नम्रता शिरोणकर , रकुल प्रीत सिंह , सिमोन खंबाटा समेत कुछ अन्य के खिलाफ जांच तेज कर दी है । 

सिमोन एनसीबी दफ्तर पहुंची , नहीं आई रकुल प्रीत

इस सबके बीच एनसीबी ने पूछताछ के लिए आज रकुलप्रीत और सिमोन खंभोट को बुलाया था , जिसमें सिमोन तो पूछताछ में शामिल होने के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं , लेकिन रकुल प्रीत ने समन नहीं मिलने की बात कहते हुए आने से मना कर दिया था । इसके साथ ही एनसीबी के अफसर श्रुति मोदी से भी पूछताछ कर रही हैं । 

ये हैं एनसीबी की दोनों FIR


15/20 केस में सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सिमोन खंभाटा और राकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की जाएगी । इन सभी के नाम जया साहा ने बताए थे । जया ने ही दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम बताया था । वहीं 16/20 केस में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान शामिल हैं । इन दोनों को घर पर जाकर एनसीबी ने समन दिया है । दोनों से ड्रग्स मामले में पूछताछ होगी । इन दोनों का नाम रिया चक्रवर्ती और कुछ ड्रग पेडलर्स से पता चला है । 

अब रकुल प्रीत से कल होगी पूछताछ 

रकुलप्रीत सिंह ने गुरुवार सुबह समन नहीं मिलने की बात कहते हुए एनसीबी की पूछताछ में शामिल नहीं होने की बात कही थी , लेकिन एक बार फिर से उन्हें समन दिया गया है , जिसके बाद अब उनसे कल पूछताछ होगी । इससे पहले एनसीबी की तरफ से ये औपचारिक बयान दिया गया है कि रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में समन दिया गया था । लेकिन रकुल उपलब्ध नहीं हैं और ना ही किसी तरह का जवाब उन्होंने जांच एजेंसी को नहीं दिया है । 

बहरहाल अब रकुल प्रीत को समन सौंप दिया गया है , जिसके बाद वह कल पूछताछ के लिए हाजिर होंगी । 

  

Todays Beets: