Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लंदन के कोवेंट्री शहर में एलियन का हमला! खतरे की आशंका के चलते फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क

लंदन के कोवेंट्री शहर में एलियन का हमला! खतरे की आशंका के चलते फ्लाइट का रूट डायवर्ट किया गया

लंदन । दुनिया के विभिन्न कोनों से अमूमन एलियन के अस्तित्व को लेकर खबरें आती रहती हैं । इसी बीच लंदन के कोवेंट्री शहर में एलियन हमले की आशंका के चलते अफरातफरी मच गई । असल में आसमान से एक हरी-नीले रंग की तेज रोशनी के नीचे जमीन पर आते देख , लोग घबरा गए । आनन फानन में वहां के आसमान के ऊपर से गुजरने वाली फ्लाइटों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए । इतना ही नहीं इसे यूएफओ (Unidentified Flying Object) के हमले से जोड़कर देखा गया । इलाके में आपात सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया । कुछ ही समय में इस घटना की तस्वीरें वायरल होने से भय का माहौल बन गया लेकिन बाद में आसमान से निकली इस हरी- नीली लाइट का सच सामने आया । 

असल में ब्रिटेन के लंदन स्थित कोवेंट्री शहर (Coventry City) में गुरुवार को आसमान की ओर बढ़ती हरी-नीली रोशनी नजर आई । इस रोशनी के धरती से जुड़ने संबंधी खबरों के चलते पूरे इलाके में दहशत फैल गई । लोगों ने इसे एलियन का हमला करार दिया और इसके फोटो शेयर करने लगे। आनन फानन में कोवेंट्री शहर के आसमान से होकर गुजरने वाली फ्लाइट का रूट भी बदल दिया गया । आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया। 

 हालांकि इस एलियन खतरे की अफवाहों पर उस समय विराम लगा , जब इस बहुत तेज हरी - नीली लाइट का सच सामने आया । असल में ये ताकतवर लेजर लाइट की टेस्टिंग का हिस्सा था । क्वांट लेजर्स कंपनी अपने कुछ उत्पादों का टेस्ट कर रही थी , जिसके तहत ये रोशनी ऊपर आसमान की ओर डाली गई थी । इसके लिए प्रशासन को भी बता दिया गया था , लेकिन यह रोशनी इतनी तेज थी कि इसे देखकर लोग डर गए और एलियन खतरे की अफवाहें उड़ने लगीं । 


मिली जानकारी के अनुसार , क्वांट लेजर्स (Kvant Lasers) कंपनी के इस टेस्टिंग में हरे और नीले रंग की लेजर लाइटें आसमान की ओर तेजी से उठती दिखाई दी । ये नजारा बीस मील की दूरी से भी दिख रहा था । इस मंजर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने शहर पर एलियन अटैक होने की बात लिख दी। उसने लिखा कि मदरशिप से धरती पर संपर्क साधने के लिए इस तरह की लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि कोवेंट्री के आसमान के ऊपर हरी लेजर बीम दिख रही है, कहीं ये यूएफओ (UFO) का हमला तो नहीं है? 

लेकिन अंत में इस लाइट की सच्चाई सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस ली । 

प्रशासन को दी गई थी सूचनाक्वांट लेजर्स कंपनी के मैट लॉरेंस (Mat Laurance) ने कहा कि इस तरह की टेस्टिंग हम कई अन्य शहरों में भी कर चुके हैं. हमने इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली थी और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी सूचित किया गया था. यही वजह है कि सभी जहाजों को लेजर बीम से दूर दिशा में डायवर्ट कर दिया गया था. मैट लॉरेंस ने कहा कि हमें इस बारे में उड़ने वाली अफवाहों के बारे में पहले से अंदाजा था. उन्होंने बताया कि ये टेस्टिंग 17 अक्टूबर को की गई थी, लेकिन इसके बारे में अबतक चर्चाओं का दौर जारी है.

Todays Beets: