Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नेशनल हेराल्ड केस LIVE - सोनिया गांधी से फिर पूछताछ शुरू , तबीयत सही रही तो आज पूरे दिन ED दागेगी सवाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नेशनल हेराल्ड केस LIVE - सोनिया गांधी से फिर पूछताछ शुरू , तबीयत सही रही तो आज पूरे दिन ED दागेगी सवाल

नई दिल्ली । बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार सुबह पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं ।  सुबह 11 बजे सोनिया गांधी फिर से ED के सवालों का जवाब देने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंची हैं । ईडी की ओर से संकेत मिले हैं कि अगर सोनिया गांधी की तबीयत सही रही तो उनसे पूरे दिन पूछताछ हो सकती है , जबकि पिछली बार उनसे महज 2 घंटे ही पूछताछ हो सकी थी । इससे इतर कांग्रेस को इस बार सड़क पर उतरकर किसी भी तरह के सत्याग्रह की इजाजत नहीं दी गई है । राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 10 जनपथ पहुंच गए हैं । कांग्रेस का इस पूरे घटनाक्रम पर कहना है कि हमें सत्याग्रह करने से रोका जा रहा है । हालांकि कांग्रेस के सांसद अपना विरोध जताने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे । 

प्रियंका गांधी रहेंगे ईडी दफ्तर में साथ

बहरहाल , सोनिया गांधी के साथ एक बार फिर से राहुल गांधी और प्रियंका भी ईडी दफ्तार पहुंचे । हालांकि सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर में ही रुकी हैं , जबकि मां और बहन को ईडी दफ्तर में छोड़ने के बाद राहुल गांधी वापस कांग्रेस मुख्यालय की ओर निकल गए हैं । 

आज पूरे दिन हो सकती है पूछताछ

विदित हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में जहां राहुल गांधी से लंबी पूछताछ हो चुकी है , वहीं अब सोनिया गांधी से पूछताछ का क्रम शुरू हुआ है । सोनिया गांधी की तबीतय को देखते हुए पिछली बार ईडी ने उनसे महज 2 घंटे ही पूछताछ की थी । लेकिन आज मंगलवार को एक बार फिर से उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया था । कहा जा रहा है कि अगर सोनिया गांधी की तबीयत ठीक रही तो उनसे पूरे दिन पूछताछ होगी । 


ईडी दफ्तर के बाहर तीन स्तरीय बैरिकेडिंग

पिछली बार सोनिया गांधी के ईडी दफ्तर पूछताछ में शामिल होने के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सांसद - विधायकों - पदाधिकारियों ने सड़क से लेकर संसद तक जमकर  हंगामा किया था । इसी के मद्देनजर आज भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । जहां कांग्रेस को सड़कों पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई है , वहीं ईडी दफ्तर तक पहुंचने के लिए भी तीन स्तरीय बैरिकेडिंग की गई है । बिना आई कार्ड दिखाए ईडी के अफसरों को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है । वहीं किसी भी नेता - आम आदमी को ईडी के दफ्तर जाने वाली सड़क पर जाने की इजाजत नहीं है । 

कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन

इस बार सड़कों पर उतरकर सत्याग्रह करने की इजाजत नहीं मिलने पर कांग्रेस मुख्यालय में ही पार्टी के पदाधिकारियों का जुटना शुरू हो गया है ।  खुद राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी 10 जनपथ पहुंच गए हैं । पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे पकड़े हुए हैं , जो उनका विरोध जताने का एक तरीका कहा जा रहा है । कांग्रेस का कहना है कि हमें सत्याग्रह करने से रोका जा रहा है । उस मामले की जांच हो रही है , जिसमें कोई एफआईआर ही दर्ज नहीं है । ऐसा मामले जिसमें 2016 में ही ईडी ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी । ऐसे में इस मामले को सिर्फ राजनीति के चलते फिर से उठाया जा रहा है ।  

Todays Beets: