Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन में 1000 साल बाद कुदरत का ''प्रचंड कहर'' , कई शहरों में ''जलप्रलय'' , कई मौत - लाखों लोग प्रभावित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन में 1000 साल बाद कुदरत का

नई दिल्ली । मानसून के सीजन में जहां भारत के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है , वहीं हमारे पड़ोसी देश चीन में प्रकृति के प्रचंड कहर की खबरें सामने आई हैं । चीन के मध्य हेनान प्रांत (Henan Province) में दशकों बाद प्रचंड बारिश हुई है , जिसके चलते कई शहरों में जलप्रलय का नजारा दिख रहा है । बाढ़ के चलते अभी तक करीब 20 लोगों की मौत की खबर है , जबकि दो लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है । ऐसा कहा जा रहा है कि शहर में करीब एक हजार साल में पहली बार इतनी भीषण बारिश (Heaviest Rain) हुई है । 

 

 

आलम यह है कि प्रभावित शहरों की सड़कों पर कई कई फुट पानी जमा हो गया है । कई भारी वाहन पानी में तैरते नजर आ रहे हैं । सबवे टनल में जलजमाव की वजह से तालाब जैसा मंजर देखने को मिला । 


 

इस स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में बचाव दल जुटा हुआ है ।  झेंगझोऊ रेलवे स्टेशन पर 160 से अधिक ट्रेनें रोकी गईं । यहीं नहीं खराब मौसम की वजह से झेंगझोऊ के एयरपोर्ट पर शहर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द की गई हैं ।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हेनान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में मंगलवार शाम चार से पांच बजे के बीच रिकॉर्ड 201.9 मिलीमीटर बारिश हुई । झेंगझोऊ (Zhengzhou) नगर केंद्र में मंगलवार को 24 घंटे में औसतन 457.5 मिमी बारिश हुई । 

इस दौरान बाढ़ के चलते करीब 20 लोगों की मौत हो गई है , जबकि करीब 2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है । बारिश के चलते कई जगह पानी भर जाने के कारण शहर में ट्रैफिक ठप पड़ गया । वहीं जनजीवन पूरी तर से ठप हो गया है । लोग पानी को देखकर दहशत में हैं।  करीब 80 से ज्यादा बस सर्विस को सस्पेंड करना पड़ा । इसके अलावा 100 से ज्यादा के रूट डायवर्ट किए गए ।

इस प्राकृतिक आपदा के चलते सबवे सर्विस भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं । आलम यह है कि बारिश का पानी शहर की ‘लाइन फाइव’ की सबवे सुरंग (Subway Tunnel) में चला गया, जिससे एक ट्रेन में कई यात्री फंस गए। यात्रियों को पानी में डूबकर सफर करना पड़ रहा है ।  ।  

Todays Beets: