Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंतजार करती रही गई एनबीए की टीम, नवाज बेटों समेत भ्रष्टाचार मामले में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क

इंतजार करती रही गई एनबीए की टीम, नवाज बेटों समेत भ्रष्टाचार मामले में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनके बेटों ने भ्रष्टाचार के मामले में अपने बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है। नवाज परिवार के लोगों को शुक्रवार देश की सर्वोच्च भ्रष्टाचार निरोधक संस्था के सामने पेश होना था, जहां जाने से इन लोगों ने मना कर दिया। नवाज की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि नवाज ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल उनकी पुनर्विचार याचिका पर फैसला आने तक एनएबी की जांच में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। 

ये भी पढ़ें- चुनाव आयुक्त का हल्ला बोल, कहा- हर हाल में जीत के लिए राजनीतिक दल लिखते हैं अपनी अलग स्क्रिप्ट

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने पनामा गेट मामले में नवाज शरीफ और उनके दोनों बेटों को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन जारी किए थे। इसके मद्देनजर एनबीए की10 सदस्यीय टीम रावलपिंडी से लाहौर पहुंची थी लेकिन नवाज और उनके बच्चे अपने बयान दर्ज कराने के लिए ब्यूरो के सामने पेश ही नहीं हुए। कहा जा रहा है कि नवाज ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाई हुई है, जिसमें उन्होंने 28 जुलाई के फैसले की समीक्षा की मांग की है। 


ये भी पढ़ें- ट्रंप के मेड इन अमेरिका अभियान को बड़ा झटका, 11 सीईओ के इस्तीफे के बाद दो परामर्श परिषदें निरस्त

बता दें कि नवाज शरीफ ने एनएबी जांच को लेकर आरोप लगाए हैं कि उनके खिलाफ मनचाहे परिणाण हासिल करने के लिए यह जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एनएबी की कार्यवाही की सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा निगरानी करना अभूतपूर्व है। एनएबी का उनके हाजिर न होने पर कहा कि उन्हें अभी दो ओर समन भेजे जाएंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: