Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएनबी घोटाला मामले में नीरव मोदी की सीनाजोरी, कहा-मामला सार्वजनिक होने से काफी नुकसान हुआ, कैसे चुकाएं लोन! 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएनबी घोटाला मामले में नीरव मोदी की सीनाजोरी, कहा-मामला सार्वजनिक होने से काफी नुकसान हुआ, कैसे चुकाएं लोन! 

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी के साथ-साथ नोटबंदी के दौरान नकद में हीरा खरीदने वालों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आयकर विभाग ने ऐसे 50 लोगों की सूची तैयार की है जिन्होंने अपनी नकदी को खपाने के लिए हीरा या उससे बने आभूषण खरीदे थे। बताया जा रहा है कि इसमें कई बड़े नेता और अभिनेता भी शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ नीरव मोदी ने पीएनबी को चिट्ठी लिखकर बताया कि उनके लोन के मामले को सार्वजनिक करने से उनके ब्रांड को काफी धक्का लगा है, उनका व्यापार चैपट हो गया है। ऐसे में वह पैसे चुकाने में अपने आप को असमर्थ पा रहा है।

नीरव को सीनाजोरी

गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले के मामले में नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी जारी है लेकिन नीरव मोदी का कुछ पता नहीं लग रहा है। अभी हाल ही में नीरव मोदी ने 15/16 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक को चिट्ठी लिखकर मामले को और उलझा दिया है। अब वह बैंक को ही आंखें दिखा रहा है। चिट्ठी में उसने लिखा कि बैंक के इस मामले को सार्वजनिक करने से उसके व्यापार को काफी नुकसान हुआ है। इससे फायरस्टार इंटरनेशनल और फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल की साख पर गहरा असर पड़ा। अपनी संपत्ति के जरिए वह बैंक के लोन को चुका सकता था लेकिन अब भारत में उसके सभी खाते सील कर दिए गए हैं, संपत्ति जब्त कर ली गई है, ऐसे में बैंक ने बकाया वसूली को चुकाने की उसकी क्षमताओं के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। साथ ही दावा किया कि बैंक जितने की धोखाधड़ी की बात कह रही है, रकम उससे बहुत कम है। 


ये भी पढ़ें - PM MODI LIVE- श्रवणबेलगोला में बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स...

नकद में गहने खरीदने वालों पर शिकंजा

यहां बता दें कि नीरव मोदी पर सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की टीमें अपना शिकंजा तो कस रही है वहीं अब उन टाॅप 50 लोगों की भी जांच की जाएगी जिन्होंने नोटबंदी के दौरान नीरव मोदी की दुकानों से नकद पैसे देकर हीरे-जवाहरात और आभूषण खरीदे थे।

Todays Beets: