Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

माॅडर्न लुक के साथ 'तेजस' दौड़ने को तैयार, इन स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
माॅडर्न लुक के साथ

नई दिल्ली। नई दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली तेजस नए लुक के साथ बनकर तैयार हो चुकी है। हाल में नए लुक वाली तेजस दिल्ली पहुंची। कपूरथला कोच फैक्ट्री में बनी दूसरी कोच पहली कोच की तुलना में ज्यादा माॅडर्न है। नई तेजस एक्सप्रेस में कलर थीम को पूरी तरह बदल दिया गया है। पुराने स्कीम और नीले रंग की जगह अब कोच में भगवा, पीले और भूरे कलर को शामिल किया गया है। नए कलर स्कीम के चलते लोगों को ऐसा लग सकता है कि तेजस एक्सप्रेस का भगवाकरण हो गया है। 

सरकार ने तीन रेलवे रूट्स पर तेजस एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की थी। पिछले मई में मुबई और गोवा के बीच पहली तेजस एक्सप्रेस चलाई गई थी। दूसरी तेजस एक्सप्रेस दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच चलाई जानी है। वहीं तीसरी तेजस आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलाए जाने की बात है। दिल्ली पहुंची नई तेजस एक्सप्रेस में विनायल रैपिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा हर डिब्बे में फायर सेंसर भी लगे हुए हैं। इसके सारे सीट पुशबैक वाले और माॅडर्न हैं। कोच में बाहर से तेजस लिखा हुआ भी है। 


ट्रेन में वाईफाई, माॅड्यूलर बायो टायलेट की सुविधा है। इसके साथ ही आॅन डिमांड एलईडी स्क्रीन पर इंटरटेनमेंट भी मुहैया कराई जाएगी। नई तेजस की इंटीरियार बेहद आकर्षक है। इसके प्रत्येक सीट के ऊपर रीडिंक लाइट लगाई गई है। इसके साथ ही काॅलिंग बेल का भी प्रावधान है। रेल अधिकारियों के अनुसार दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी तय करने में तेजस 3 घंटे का समय लेगी। रेल मंत्रालय जल्द ही ट्रेन को चलाने की तारीख पर फैसला लेगी।       

Todays Beets: