Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - PFI के खिलाफ एक्शन पार्ट-2 , NIA ने दिल्ली के शाहीन बाग - निजामुद्दीन समेत 8 राज्यों में फिर मारी रेड , जामिया में धारा 144 लागू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - PFI के खिलाफ एक्शन पार्ट-2 , NIA ने दिल्ली के शाहीन बाग - निजामुद्दीन समेत 8 राज्यों में फिर मारी रेड , जामिया में धारा 144 लागू

नई दिल्ली । टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने एक बार फिर से सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर अपना पार्ट -2 एक्शन लिया । इस बार एनआईए ने दिल्ली समेत देश के 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की । इस दौरान दिल्ली और कर्नाटक में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है । इस दौरान 170 लोगों को हिरासत में लिया गया है । इसमें अकेले दिल्ली से 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है । इस छापेमारी में एनआईए की टीमों के साथ अर्धसैनिक बल , दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस शामिल हुई । इसी क्रम में दिल्ली के शाहीन बाग , रोहिणी , निजामुद्दीन , जामिला इलाके में भी रेड मारी गई है । इस दौरान दिल्ली के जामिया इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है । 

इन राज्यों में हुई कार्रवाई 

दिल्ली 

उत्तर प्रदेश 

कर्नाटक 

असम 

गुजरात

महाराष्ट्र 

मध्य प्रदेश 

बिहार


जामिया इलाके से 12 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

दिल्ली में जांच एजेंसियों ने जामिया, उत्तर पूर्वी दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली, पूर्व दिल्ली और बाहरी दिल्ली के भी छापा मारा गया है । इस दौरान जामिया इलाके से एक दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है । PFI से जुड़े मामले पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तफ्तीश और कार्रवाई कर रही है । छापेमारी के बाद शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल लोकल पुलिस के साथ पूरे इलाके में राउंड लगा रही है । 

यूपी के कई शहरों में रेड जारी

इसी क्रम में यूपी के कई शहरों में भी रेड जारी है । बुलन्दशहर में भी पीएफआई के कथित एजेंट के ठिकानों पर ATS की टीम ने छापेमारी की । बुलंदशहर में पीएफआई के ठिकानों पर की एटीएस लखनऊ की टीम ने छापेमारी की । स्याना कोतवाली क्षेत्र से 1 संदिग्ध हिरासत में लेने का भी दावा है. वहीं गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव कलछीना में पुलिस ने पीएफआई के कुछ लोगों को हिरासत में लिया । इस कार्रवाई में 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार आईबी और एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है । एसएसपी गाजियाबाद के नेतृत्व में रात 3 बजे  छापेमारी की गई है । इसके अलावा शामली, मुज़फ्फरनगर में छापेमारी की गई है ।दावा किया जा रहा है कि पीएफआई के सदस्यों ने जागृति विहार एक्सटेंशन के खाली फ्लैट में ऑफिस बना रखा था । 

जामिया में 17 नवंबर तक धारा 144

पीएफआई पर हुई इस कार्रवाई के बाद दिल्ली के जामिया इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है । इतना ही नहीं आगामी 17 नवंबर तक इलाके में धारा 144 लागू रहेगी । इस दौरान अर्धसैनिक बलों ने जामिया इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला । इसी बीच जामिया यूनिवर्सिटी ने भी अपने छात्रों के लिए एक सर्कुलर जारी कर दिया है , जिसमें कहा गया है कि कोई भी छात्र कैंपस के भीतर और बाहर एकत्र नहीं होगा । अगर कोई नियम तोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ यूनिवर्सिटी की ओर से कार्रवाई की जाएगी । 

कर्नाटक में भी बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के साथ ही कर्नाटक में भी जांच एजेंसियों ने कड़ी कार्रवाई की है । राज्य से पीएफआई के 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । वहीं मिली खबरों के अनुसार , 40 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है । पुलिस का कहना है कि इनमें कई वो लोग हैं जिन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई में बाधा डाली थी । ऐसे लोगों की सूची पुलिस के पास है । 

असम में कई बड़े नेता धरे गए

इसी क्रम में जांच एजेंसी ने असम में भी बड़ी कार्रवाई की है । असम के गोलपारा कामरूप बारपेटा, धुबरी, बगसा, दरांग उदलगुरी करीमगंज में की गई है. पुलिस ने पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI सचिव शेख मसकसूद को हिरासत में लिया है । वहीं कोलार जिले से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है ।

Todays Beets: