Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निर्भया की मां ने PM Modi से की भावुक अपील , कहा- बच्ची की मौत के साथ मजाक न होने दें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निर्भया की मां ने PM Modi से की भावुक अपील , कहा- बच्ची की मौत के साथ मजाक न होने दें

नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप कांड में एक बार फिर से डेथ वारंट जारी हुए हैं । अब निर्भया के गुनहगारों को फांसी के लिए 1 फरवरी का दिन तय हुआ है , लेकिन इस सब के बीच सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील करते हुए कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसा नजीर पेश करते हुए अपने बेटी के बलात्कारियों की फांसी की सजा माफ कर दें।इस पर निर्भया की मां भड़क गई हैं । इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर पीएम मोदी से गुहार लगाई है । उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वे निर्भया को इंसाफ दिलाएं । आशा देवी ने कहा, पीएम मोदी आपने 2014 में कहा था कि अब बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार । साहब मैं आपसे हाथ जोड़कर कहना चाहूंगी कि जिस तरह से आप दोबारा सरकार में आए हैं । जिस तरह आपने हजारों काम किया । धारा 370 हटाई , तीन तलाक हटाया , इस कानून को संशोधित करिए , आपसे मैं हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं कि बच्ची की मौत के साथ मजाक मत होने दीजिए और चारों को फांसी पर लटकाइए।

निर्भया की मां ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि अबतक मैं राजनीति की बात नहीं करती थी । सबसे दूर होकर सिर्फ हाथ जोड़कर इन लोगों के पास गई। कानून से इंसाफ मांगा , अब मैं जरूर कहना चाहूंगी कि जब 2012 में घटना हुई , हाथ में तिरंगा लिया, काली पट्टी बांधी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए खूब रैलियां की, खूब नारे लगाए , आज यही लोग उस बच्ची की मौत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । कोई कह रहा है AAP ने रोक दिया , तो कोई कह रहा है पुलिस दे दीजिए मैं दो दिन में दिखाउंगा । मैं अब जरूर कहना चाहूंगी कि ये अपने फायदे के लिए उनकी फांसी को रोके हैं । हमें इस बीच में मोहरा बनाया । इन दोनों जनों के बीच में मैं पिस रही हूं। 


आशाद देवी की यह भावुक अपील ऐसे समय में आई है जब सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मैं आशा देवी के साथ हूं । उनकी तकलीफ और दुख-दर्द को समझती हूं , लेकिन मैं मौत की सजा के खिलाफ हैं । इंदिरा जय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "जहां एक ओर मैं आशा देवी के दुख तकलीफ को मैं पूरी तरह से समझती हूं, वहीं मैं उनसे अपील करती हूं कि वे सोनिया गांधी की तरह उदाहरण प्रस्तुत करें जिन्होंने नलिनी को माफ किया था और कहा कहा था कि वे उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती हैं. हमलोग आपके साथ हैं, लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।

Todays Beets: