Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्यसभा में कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा के पास हैं 58 सांसद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्यसभा में कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा के पास हैं 58 सांसद

नई दिल्ली।

भाजपा राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यह पहली बार है, जब भाजपा उच्च सदन में नंबर एक पार्टी बनी है। उच्च सदन में अब बीजेपी के 58 सदस्य हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल के पास सिर्फ 57 सांसद हैं। मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद राज्यसभा में निर्वाचित बीजेपी सांसद सम्पतिया उइके ने गुरूवार को शपथ ली।

ये भी पढ़ें— राहुल गांधी पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा बापू के सपने को पूरा कर रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष

केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव हुआ था। उइके निर्विरोध चुने गए। नरेंद्र मोदी सरकार के मई 2014 में सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब राज्यसभा में भगवा पार्टी के सबसे ज्यादा सांसद हैं। हालांकि बीजेपी 245 सीटों वाली राज्यसभा में अब भी बहुमत से काफी पीछे है।

ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति भवन से प्रणब दा की विदाई के समय पीएम मोदी ने प्रणब दा को लिखा खत, पूर्व राष्ट्रपति...

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी 2018 तक राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में रहती लेकिन उसके दो सदस्यों की मृत्यु के बाद इस साल उसके सदस्यों की संख्या कम हो गई। वहीं अगले मंगलवार को राज्यसभा की 9 सीटों के चुनाव होने हैं। इनमें से 6 पश्चिम बंगाल से हैं और तीन गुजरात से हैं। इस चुनाव से बीजेपी की बढ़त पर कोई  असर नहीं पड़ेगा। बीजेपी को उम्मीद है कि वह दो सीटें गुजरात की जीत जाएगी और तीसरी सीट पर वह कांग्रेस के अहमद पटेल को हराने के लिए भी पुरजोर कोशिश कर रही है।


ये भी पढ़ें— सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को झटका, नोटा पर तत्काल रोक लगाने से किया इनकार

वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के दो सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है लेकिन पार्टी यहां सिर्फ एक सीट जीतने की स्थिति में दिख रही है। वहीं तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने अपने पांच नेताओं को राज्यसभा भेजने की तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि बीजेपी को राज्यसभा में अगले साल काफी फायदा हो सकता है। उत्तर प्रदेश की 9 में से आठ सीटों पर बीजेपी के जीतने की उम्मीद है। हालांकि बीजेपी को जेडीयू के साथ आने से लाभ मिल सकता है। जेडीयू के 10 सांसद राज्यसभा में हैं।

 

 

Todays Beets: