Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब एयरपोर्ट - फ्लाइट में आपको सुनाई देगा भारतीय संगीत , उड्डयन मंत्री सिंधिया की एयरलाइंस को सलाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब एयरपोर्ट - फ्लाइट में आपको सुनाई देगा भारतीय संगीत , उड्डयन मंत्री सिंधिया की एयरलाइंस को सलाह

नई दिल्ली । आने वाले दिनों में जब आप हवाई यात्रा करेंगे तो आपको फ्लाइट और एयरपोर्ट पर भारतीय संगीत सुनाई देगा । असल में देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरलाइन कंपनियों को फ्लाइट के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भारतीय संगीत बजाने की सलाह दी है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से ज्ञापन सौंपे जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने इसकी सलाह दी है। सिंधिया ने कहा, 'मैं ग्वालियर की उस संगीत नगरी से आता हूं जो तानसेन का शहर रहा है और संगीत का एक पुराना घर भी रहा है। भारतीय प्राचीन संगीत का कई वर्षों का इतिहास है और लोगों में प्राचीन संगीत को लेकर भी बहुत उत्सुकता है।

असल में इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) ने देश के प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ बैठक कर इस मामले में सुझाव मांगा था जिसके बाद 23 दिसंबर को ICCR ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भारतीय एयरलाइंस में पारंपरिक संगीत को बढ़ावा देने का आग्रह किया था । 


बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की संयुक्त सचिव ऊषा पाधी (Usha Padhee) ने इंडियन एयर लाइंस को पत्र लिख एयरपोर्ट और उड़ानों के दौरान भारतीय संगीत बजाने की अनुमति का अनुरोध किया है । पत्र में कहा गया है कि भारतीय पारंपरिक संगीत विविधताओं से भरा हुआ है ।

उषा पाधी ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) को लिखे एक पत्र में कहा, 'दुनियाभर में अधिकांश एयरलाइनों में उस देश का सर्वोत्कृष्ट संगीत बजता है। उदाहरण के लिए- अमेरिकी एयरलाइन में जैज या ऑस्ट्रियन एयरलाइन में मोजार्ट और मध्य पूर्व की एयरलाइन में अरब संगीत बजता है, लेकिन भारतीय एयरलाइंस में शायद ही कभी संगीत बजता है। जबकि, हमारे संगीत की एक समृद्ध विरासत और संस्कृति है जिस पर हर भारतीय के पास वास्तव में गर्व करने का एक कारण है। केंद्रीय विमानन मंत्रालय को भारत में और हवाई अड्डों पर भी संचालित होने वाले विमानों में भारतीय संगीत बजाने के लिए आइसीसीआर से एक अनुरोध प्राप्त हुआ है। इसलिए अनुरोध किया जाता है कि ऐसा करने पर विचार करें'

Todays Beets: