Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खास मौकों के लिए ट्रेन के एक पूरे कोच या सैलून की बुकिंग होगी आसान, आॅनलाइन कर सकेंगे ऐसा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खास मौकों के लिए ट्रेन के एक पूरे कोच या सैलून की बुकिंग होगी आसान, आॅनलाइन कर सकेंगे ऐसा 

नई दिल्ली। किसी खास मौके के लिए पूरी ट्रेन या एक डिब्बे की बुकिंग अब और आसान हो गई है। ट्रेन के पूरे एक कोच की बुकिंग या किसी विशेष ट्रेन की बुकिंग अब ऑनलाइन संभव हो सकेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों में यह जानकारी दी गई है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक आईआरसीटीसी की (एकल खिड़की बुकिंग व्यवस्था) के माध्यम से पूर्ण शुल्क दर (एफटीआर) पर विशेष ट्रेनों, रेलवे कोच और सैलून की बुकिंग की जा सकती है। 

पुरानी प्रक्रिया काफी पेचीदा 

गौरतलब है कि इसी महीने रेलवे की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जिसे भी इस तरह की बुकिंग कराना है उसे आईआरसीटीसी से संपर्क करना होगा इसके बाद आईआरसीटीसी उनकी ओर से ऑनलाइन बुकिंग कर देगा। वर्तमान में इस तरह की बुकिंग के लिए संबंधित पक्ष को उस स्टेशन के स्टेशन मास्टर या मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक के पास जाना होता है जहां से वह यात्रा शुरू करेगा और यात्रा के विवरण समेत एक लिखित आवेदन देना होता है। बुकिंग के पूरे पैसे की रसीद भी दी जाती थी जिस पर खास एफटीआर दर्ज होती थी। 


ये भी पढ़ें - लोगों की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी पर भड़कीं मेनका, भाषा की मर्यादा भी भूली 

सेवा शुल्क के साथ अतिरिक्त शुल्क

यहां आपको बता दें कि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया काफी जटिल है और इसमें बदलवा होना चाहिए। अब रेलवे की तरफ से नया सर्कुलर जारी कर नई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन यहां यह याद रखना होगा कि नई प्रक्रिया के तहत अब कुल किराए का 30 फीसदी सेवा शुल्क के साथ 5 फीसदी अतिरिक्त चार्ज भी वसूला जाएगा।               

Todays Beets: