Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत में अफवाहों के फैलने पर व्हाट्सएप लगाएगा लगाम, अब एक बार में सिर्फ 5 ग्रुपों में ही कर सकेंगे मैसेज फाॅरवर्ड 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत में अफवाहों के फैलने पर व्हाट्सएप लगाएगा लगाम, अब एक बार में सिर्फ 5 ग्रुपों में ही कर सकेंगे मैसेज फाॅरवर्ड 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की वजह से देश में बढ़ती हिंसा और माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। व्हाट्सएप लगातार ऐसे फीचर लाने की कोशिशों में जुटा है जिसे अफवाह फैलाने वाली खबरों पर रोक लगाई जा सके। नए फीचर के आने के बाद अब आप ग्रुप मैसेज नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब यह है कि अब किसी भी मैसेज को फाॅरवर्ड करने की सीमा तय की जाएगी। यहां गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ समय से सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों की वजह से सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।

गौरतलब है कि व्हाट्सएप, फेसबुक की ही एक कंपनी है। व्हाट्सएप ने एक ब्लाॅग के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वह जल्द ही भारत के यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लाने जा रही है जिससे कोई भी वीडियो और मैसेज एक सीमित संख्या के लोगों को ही फाॅरवर्ड कर पाएंगे। 

ये भी पढ़ें - अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना एनडीए के साथ नहीं, लोकसभा में अनुपस्थित रहेंगे शिवसेना सांसद


बड़ी बात यह है कि नया फीचर आने के बाद किसी भी मैसेज को तुरंत ही नहीं भेजा सकेगा। मैसेज को फाॅरवर्ड करने के लिए एक समयसीमा तय की जाएगी। इसके बाद भारत में लोग व्हाट्सएप के जरिए एक बार में सिर्फ 5 ग्रुपों से ज्यादा में फाॅरवर्ड नहीं कर सकेंगे। वहीं अन्य देशों के यूजर्स एक बार में 20 अलग-अलग ग्रुप में किसी मैसेज या वीडियो का फॉरवर्ड कर सकेंगे। बता दें कि व्हाट्सएप के जरिए दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा मैसेज भारत से भेजे जाते हैं।

सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों को लेकर सरकार व्हाट्सएप को कई बार चेतावनी दे चुकी है। केंद्र सरकार ने सख्त लहजे मंे कहा है कि व्हाट्सएप अपने प्लेटफाॅर्म पर अफवाहों को रोके या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में व्हाट्सएप को 3 जुलाई को पहला नोटिस भेजा था। 

Todays Beets: