Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मरीजों के तीमारदार लूट रहे ऑक्सीजन सिलेंडर , मेडिकल स्टाफ ने काम बंद करने की धमकी दी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मरीजों के तीमारदार लूट रहे ऑक्सीजन सिलेंडर , मेडिकल स्टाफ ने काम बंद करने की धमकी दी

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की नई नहर कुछ ज्यादा ही भयावह रूप से नजर आ रही है । राज्य के दमोह में संक्रमण के मामलों बढ़ने के बाद अब डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही है । दमोह में उपचुनाव का मतदान होने के बाद जो तश्वीरें सामने आ रही हैं , उसने राज्य समेत पूरे देश के लोगों को हिला दिया है । असल में क्षेत्र में बेकाबू हो रहे हालातों के बीच अब आम आदमी सरकारी अस्पताल में लूटमार पर आमादा हो गए हैं । ऐसी सूरत में डॉक्टर्स और पेरा मेडिकल स्टाफ (Medical) काम बंद करने की धमकी दे रहा है ।  

असल में दमोह के सरकारी अस्पताल की जो तस्वीरें सामने आई हैं । उनमें बड़ी संख्या में अपने मरीजों के साथ आए तीमारदार बोखलाए नजर आ रहे हैं । रात के समय इन तीमारदारों की अस्पताल के स्टोर रूप में ऑक्सीजन सिलेंडर लूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं ।  

विदित हो कि यहां कोविड के मरीज भारी संख्या में भर्ती हैं । ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cyilnder) लूट रहे हैं । बीते दो दिनों से जिला अस्पताल में सिलेंडर की लूट ऐसे ही हो रही है और इस लूट की वजह से वार्डो में आक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होने पर आई सी यू वार्ड में भर्ती मरीजों की जान पर आफत बन सकती है । 


एक बार फिर से मंगरवार देर रात तीमारदारों ने ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हंगामा शुरू कर दिया ।इस दौरान तीमारदारों ने पैरा मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की और स्टाफ और डॉक्टर्स ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद हालात बिगड़ रहे थे लेकिन नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स ने मानवीयता का परिचय देते हुए कुछ मिनिटों बाद फिर काम शुरू कर दिया। हालांकि कुछ ऐसी ही स्थिति सोमवार को भी बन गई थी । 

इस सबके बाद अब सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर और खास तौर पर ऑक्सीजन स्टोर रूम में सुरक्षा की मांग की है । उन्होंने कहा कि पहले भी इस बारे में पुलिस विभाग को सूचना दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । उन्होंने कहा कि इन हालातों को देखकर हम काम बंद कर सकते हैं। 

Todays Beets: