Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान की नई साजिश , लद्दाख के पास स्कार्डू एयरबेस में तैनात कर रहा लड़ाकू विमान , भारत की कड़ी नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान की नई साजिश , लद्दाख के पास स्कार्डू एयरबेस में तैनात कर रहा लड़ाकू विमान , भारत की कड़ी नजर

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है । भारत के साथ उसके रिश्तों में तल्खी बरकरार है । इसी क्रम में उसने ईद-उल-अजहा पर भारत की ओर से दी जाने वाली मिठाई लेने से मना कर दिया है । इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार की ओर से ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जो उसकी इस बौखलाहट को दर्शा रहा है ।  मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार , पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाके की तरफ अपनी सेना को बढ़ाना भी शुरू किया है । इसी क्रम में शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को स्कार्दू एयरबेस पर लाया जाना शुरू किया गया । 

बता दें कि समझौता और थार एक्सप्रेस के बाद लाहौर बस यात्रा को बंद करने के फैसले के साथ ही अब पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया है । इस सब के बाद अब खबर आ रही है कि नापाक पाकिस्तान ने लद्दाख के पास मौजूद अपने एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात करने शुरू कर दिए हैं । इस सब के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट किया था कि भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान की सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अपनी तैनाती बढ़ा दी है ।

इस ट्वीट के बाद खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान की तरफ से C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को स्कार्दू एयरबेस पर लाया जाना शुरू किया गया है । एयरक्राफ्ट में कुछ सामग्रियां लेकर आया है । यह एयरबेस भारत के लद्दाख के पास पड़ता है ।  भारत की एजेंसियां पाकिस्तान की हर एक चाल पर नजर बनाए हुए है । 


मिल रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने स्कार्दू एयरबेस के पास JF-17 फाइटर प्लेन की तैनाती भी करने की तैयारी में है , जिन सामग्रियों को एयरबेस के पास पहुंचाया गया है, फाइटर जेट से जुड़ी हुई हैं । वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि पाक एयरफोर्स इस एयरबेस के पास एक्सरसाइज कर सकता है, जिसमें पाकिस्तानी सेना भी शामिल होगी ।

 

Todays Beets: