Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संसद मानसून सत्र LIVE- लोकसभा में हंगामे के बीच उठा ड्रग्स का मुद्दा , सांसद बोले- युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही , कड़ा एक्शन हो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संसद मानसून सत्र LIVE- लोकसभा में हंगामे के बीच उठा ड्रग्स का मुद्दा , सांसद बोले- युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही , कड़ा एक्शन हो

नई दिल्ली । संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है । सत्र के पहले ही दिन कुछ मुद्दों को लेकर जहां दोनों की सदनों में (राज्यसभा और लोकसभा) में हंगामा हुआ । सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जहां कई मुद्दों पर अपनी सरकार का बचाव किया , वहीं विपक्ष ने कुछ मुद्दों को लेकर हंगामे की कोशिश की । इस सबके बीच भाजपा सांसद रविकिशन ने सदन में बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया । उन्होंने सदन में कहा कि हमें इसकी तह तक जाना चाहिए । इस नशे की आड़ में देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है । सरकार को इसमें कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

कुछ अलग है इस बाद सदन की कार्यवाही

विदित हो कि कोरोना काल के चलते इस बार संसद की कार्यवाही कुछ अलग होगी । कोरोना महामारी के कारण इस बार के सत्र में कई बदलाव किए गए हैं ।  लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस बार अलग-अलग चलेगी । इतना ही नहीं इस बार प्रश्नकाल भी नहीं होगा । इस सबके बीच राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव भी होना है, जिसमें मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश और विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा के बीच है । 

 

 

विपक्ष का सरकार पर हमला

मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल संसद प्रणाली में होना बहुत जरूरी है । यह सदन की आत्मा है । अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल को हटाकर लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की जा रही है । इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना बहुत जरूरी है । टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि प्रश्नकाल संसदीय प्रणाली के मूलभूत ढांचे से जुड़ा है । इसका प्रमुख अंग है । अधीर रंजन चौधरी ने चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा - कई महीनों से हमारे देश के लोग तनाव में हैं । हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधीर रंजन को रोकते हुए कहा कि संवेदनशील मुद्दे पर संवेदनशील तरीके से बात रखी जाएगी ।


हमें सबका सहयोग चाहिए - राजनाथ सिंह

इस सबके बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार पर विपक्ष के आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में हमें सबका साथ चाहिए । प्रश्नकाल के मुद्दे पर सरकार का बचाव करते हुए वह बोले - मैंने बहुत से नेताओं से बात की है। इस बार सत्र का आयोजन असाधारण परिस्थितियों में हुआ है। इस सत्र में मात्र 4 घंटे के लिए सदन चलेगा और मैंने अनुरोध किया था कि उसमें प्रश्नकाल न हो । आधे घंटे का एक जीरो आवर हो । राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी प्रश्न पूछना है तो उस आधे घंटे में कर सकते हैं । अधिकांश राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इस पर सहमति दी थी थी । उसके बाद यह फैसला किया गया था कि संसद की कार्रवाई चलेगी, उसमें प्रश्नकाल नहीं होगा ।

स्वास्थ्य मंत्री देंगे कोरोना की जानकारी

इस सबके बीच सदन को जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन करोना के बारे में और उसके के लिए उठाए कदमों के बारे में संसद के दोनों सदनों को जानकारी देंगे । 

सभी सांसदों को भेजी विशेष किट

वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से एक चिट्ठी और DRDO की किट सभी सांसदों को भेजी गई है, जिसमें मास्क, सैनिटाइज और इम्युनिटी बढ़ाने वाली चाय और कोरोना से बचाव के मैनुअल हैं । इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई । वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया ।

Todays Beets: