Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संसद का मानसून सत्र कल से , सत्तापक्ष - विपक्ष आज पूरे दिन करेगा बैठकें , थोड़ी देर में सर्वदलीय तो 3 बजे NDA की बैठक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संसद का मानसून सत्र कल से , सत्तापक्ष - विपक्ष आज पूरे दिन करेगा बैठकें , थोड़ी देर में सर्वदलीय तो 3 बजे NDA की बैठक 

नई दिल्ली । कोरोना काल में भारी उथल पुथल के बीच सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है । इसे लेकर रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष का अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने के लिए दिनभर में कई बैठकें करने जा रही है । मानसून सत्र से पहले केंद्र की मोदी सरकार  जहां विपक्ष को भरोसे में ले लेना चाहती है, ताकि इस सत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो सके , जबकि विपक्ष अपने मुद्दे उठाने के लिए तैयारियों में जुट गया है । इस बीच आज होने वाली एक सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे । बैठक सुबह 11 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी में शुरू होगी, वहीं दोपहर 3 बजे एनडीए की मीटिंग भी होगी.

बता दें कि कोरोना काल के दौरान संसद का कामकाज भी काफी प्रभावित हुआ है । इस सबसे बाद जब इन दिनों कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखी जा रही है और देश कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं को लेकर चिंतित है , कल से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है । 

इस सबको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने बैठकों का दौर आयोजित किया है । इसमें जहां सुबह एक सर्वदलीय बैठक होने वाली है , वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष भी अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए बैठक करेंगे । 


इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शाम 4 बजे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे । दोपहर 3 बजे एनडीए की भी एक बैठक होने वाली है । वहीं शाम 6 बजे सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों की वर्चुअली बैठक बुलाई है। 

इसी क्रम में मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को अपने आधिकारिक आवास पर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की ।  उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, "उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उप राष्ट्रपति निवास पर आज संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात की। 

विदित हो कि इस बार राज्यसभा में सदन के नए नेता पीयूष गोयल हैं ।  उन्होंने थावरचंद गहलोत का स्थान लिया है.।गहलोत को पिछले दिनों कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। 

Todays Beets: