Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोबाइल एप से बुक किए गए साधारण टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं, मैसेज दिखाकर कर सकेंगे यात्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोबाइल एप से बुक किए गए साधारण टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं, मैसेज दिखाकर कर सकेंगे यात्रा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की कोशिश में जुटा हुआ है। अब रेलवे ने मोबाइल एप के जरिए बुकिंग कराए गए साधारण टिकट के लिए प्रिंटआउट लेने की जरूरत नहीं हैं। यात्री अब अपना टिकट मोबाइल के जरिए दिखा सकते हैं। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रेलवे की तरफ से कहा गया है कि स्टेशन परिसर और यात्रा के दौरान साधारण टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे। जालसाजी रोकने के लिए मोबाइल एप की तकनीक में फेरबदल कर रेलवे जल्द ही नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है।  

प्रिंटआउट लेने में दिक्कत

गौरतलब है कि सेंटर ऑफ रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) की ओर से शुरू पूर्वोत्तर रेलवे के पांच स्टेशनों पर 6 फरवरी से ‘यूटीएस ऑनलाइन एप’ लाॅन्च किया गया है। इस व्यवस्था के तहत यात्री घर बैठे अपना टिकट बना सकते हैं। टिकट बुकिंग का भुगतान यात्री क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। यात्रियों की टिकट बुकिंग के बाद आॅटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से प्रिंटआउट लेने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए रेलवे की तरफ से मोबाइल पर ही मैसेज दिखाने का निर्णय लिया गया है।

फर्जीवाड़े पर लागएगी लगाम

यहां बता दें कि रेलवे ने इस बात को भी ध्यान में रखा है कि अगर मोबाइल एप् में संशोधन नहीं किया गया तो लोग सफर के दौरान भी टिकट बुक कराकर टीटीई को दिखा सकते हैं। इसे रोकने के लिए स्टेशन परिसर और सफर के समय टिकट बुक नहीं होने की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। गूगल का इस्तेमाल कर स्टेशनों की सीमा और रेलवे ट्रैक को चिन्हित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - पीएनबी महाघोटाले में जांच एजेंसी ने अपनी पूछताछ के लिए 'अंबानी' पर भी कसा शिकंजा, नीरव की कंप...


9 दिन में बने 37 टिकट

गौर करनेवाली बात है कि ‘यूटीएस ऑनलाइन एप’ से पूर्वोत्तर रेलवे में 9 दिनों में मात्र 37 टिकट ही बुक किए जा सके हैं जबकि 40 यात्रियों ने सफर किया है। इसमें गोरखपुर से सफर करने वाले सबसे ज्यादा 20 यात्री हैं।

इन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा

गोरखपुर, छपरा, लखनऊ, वाराणसी, मंडुआडीह

टिकट बुक कराने का तरीका

टिकट बुक कराने के लिए मोबाइल पर ‘यूटीएस आनलाइन एप’ डाउनलोड करना पड़ेगा। आपको एक आईडी बनानी होगी जिसमें मोबाइल नंबर आवश्यक होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद 150 से 5000 रुपए तक का रीचार्ज कराना होगा, उसी रीचार्ज से साधारण टिकट बनेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट बनाने की सुविधा है। टिकट बुक कराते समय सबसे पहले जिस स्टेशन से सफर करेंगे वह जिस मंडल के तहत आता है उसके ऑप्शन को भरना होगा। उदाहरण के तौर पर गोरखपुर से यात्रा शुरू करनी है तो पहले लखनऊ मंडल भरना होगा इसके बाद आए आॅप्शन में गोरखपुर टाइप करते ही डिटेल आएगा।अभी जो व्यवस्था लागू है उसके तहत टिकट बुक होने के बाद आपके मोबाइल पर  एक ओटीपी (वन टाइप पासवर्ड) का मैसेज आता है जिसे बताकर रेलवे टिकट काउंटर या एटीवीएम से प्रिंट लेना होता है। 

Todays Beets: