Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी बोले - हिलस्टेशनों पर हो रही भीड़ गलत , कोरोना की तीसरी लहर खुद नहीं आएगी , ऐसे ही लाई जाएगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी बोले - हिलस्टेशनों पर हो रही भीड़ गलत , कोरोना की तीसरी लहर खुद नहीं आएगी , ऐसे ही लाई जाएगी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के खत्म होने से पहले ही देश के पर्यटन स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर चिंता जताई है । पीएम मोदी ने मंगलवार को पूर्वात्तर के राज्यों में कोरोना के मामलों में फिर से आई तेजी के मामले को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की । इस दौरान पीएम मोदी ने देश के हिल स्टे्शनों पर पर्यटकों की भीड़ को लेकर चिंता जताई है । ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है। लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं है । 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि कुछ लोगों का घूमने को लेकर कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले वह घूमना चाहते हैं , लेकिन मैं कहता हूं कि तीसरी लहर खुद नहीं आएगी , उसे इसी तरह से लाया जाएगा । हम हर किसी को वैक्सीनेशन के मामले मों जागरूकता फैलानी होगी । 


पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लड़ने में कई राज्यों ने  बहुत बेहतर काम किया है । पूर्वोत्तर के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं । ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट नीति पर जोर देकर ही इस समस्या से निपटा जा सकता है । 

उन्होंने इस दौरान कहा - हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रुपए का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी । 

मोदी ने कहा - हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नज़र रखनी होगी। म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं। ऐसे में Prevention और Treatment बहुत जरूरी है। वह बोले - केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान की नॉर्थ ईस्ट में भी उतनी ही अहमियत है। तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज़ करते रहना है ।

 

Todays Beets: