Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Live इंवेस्टर्स समिट: पीएम ने यूपी को दिया 5 पी का मंत्र, कहा- यहां बनेगा डिफेंस इंडस्ट्रीयल काॅरिडोर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Live इंवेस्टर्स समिट: पीएम ने यूपी को दिया 5 पी का मंत्र, कहा- यहां बनेगा डिफेंस इंडस्ट्रीयल काॅरिडोर

लखनऊ। दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद उद्योगपतियों और नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि योगी सरकार ने राज्य में लोगों की सुरक्षा के लिए जो उपाय किए हैं उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योगपतियों को यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने प्रदेश की विविधता का वर्णन करते हुए कहा कि यूपी बहुत ही कम समय में तरक्की की रह पर आगे बढ़ रहा है। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने बहुत ही कम समय में राज्य को नकारात्मक सोच से सकारात्मक सोच की दिशा में ले जाने का काम किया है और अब प्रदेश का दिव्य विकास होगा। पीएम ने कहा कि यूपी में अब वो बुनियाद तैयार हो चुका है जब निवेशक यहां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरप्रदेश को संभालने का श्रेय यहां के लोगों को दिया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तरप्रदेश में इतनी क्षमता है कि वह पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है। इंवेस्टर्स समिट के दौरान ही रिलायंस कंपनी के मुकेश अंबानी ने 10 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया। निवेशकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए योगी सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था कर रही है। राज्य सरकार टेक्सटाइल और आईटी के क्षेत्र में नई नीति पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है और यही उसे सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाएगा।

प्रदेश सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि अब यहां की सरकार अपना बेस्ट परफाॅरमेंस देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश सरकार यहां ईज आॅफ डुइंग बिजनेस पर काफी जोर दे रही है। राज्य का 5 पी, पोटेंशियनल, प्लांनिंग, परफाॅरमेंस का मंत्र देते हुए कहा कि अब यहां कारोबारियों के लिए रेड टेप नहीं बल्कि रेड कार्पेट होगा। 


राज्य में अडानी ग्रुप करीब 45000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। सरकार की योजना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रशंसा करते हुए पीएम ने कहा कि इससे बड़ी मात्रा में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इस योजना के जरिए सरकार को केन्द्र की योजना का भी फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में तैयार होने वाले सामानों के बाजार और ब्रांडिंग पर भी जोर देते हुए कहा कि खेत से बाजार तक की दूरी को काम करना होगा।  

उत्तरप्रदेश में इंवेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान करते हुए पीएम ने कहा कि यहां डिफेंस इंडस्ट्रीयल काॅरिडोर बनाया जाएगा। जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए 20 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट और कानपुर के लोगों को फायदा मिलेगा।  

Todays Beets: