Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम ने दी उत्तरपूर्वी राज्य सिक्किम को पहले एयरपोर्ट की सौगात, कहा-इंजीनियरिंग की बेहतरीन मिसाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम ने दी उत्तरपूर्वी राज्य सिक्किम को पहले एयरपोर्ट की सौगात, कहा-इंजीनियरिंग की बेहतरीन मिसाल

नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी राज्य सिक्किम की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद देश-विदेश के पर्यटक भी ले सकेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम के पाक्योंग में बने पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। बताया जा रहा है कि गंगटोक से इस एयरपोर्ट की दूरी 33 किलोमीटर है। इसके अलावा समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 4500 मीटर है। हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबंधित करते हुए कहा कि यह हवाई अड्डा इंजीनियरिंग की एक बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों को काटकर और नदियों को हवाई अड्डे के नीचे से निकालकर एक बेहद ही खूबसूरत नमूना पेश किया है। 

गौरतलब है कि करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बने इस हवाई अड्डे से उत्तरपूर्व के राज्यों मंे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़ी बात है कि उन्हें बड़ी परियोजना का लोकार्पण करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नए एयरपोर्ट को भी ‘उड़ान’ योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तरपूर्व के विकास पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है। इसके लिए हर हफ्ते सरकार का एक मंत्री इन राज्यों में काम की रफ्तार का जायजा लेने आते हैं। 

ये भी पढ़ें - भगौड़ों की फेहरिस्त हुई और लंबी, गुजराती कारोबारी 5 हजार करोड़ का चूना लगाकर नाइजीरिया फरार


यहां बता दें कि पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 65 सालों में 67 हवाई अड्डे बनाए हैं जबकि एनडीए की सरकार ने महज 4 सालों में 35 हवाई अड्डे का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि सिक्किम के लोगों को महज एक हवाई अड्डे के लिए सालों का इंतजार करना पड़ा।   गौर करने वाली बात है कि इस हवाई अड्डे का काम साल 2017 में खत्म हो गया था और इस पर ट्रायल का काम भी पूरा किया जा चुका है।  उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से यहां विमानों का व्यावसायिक संचालन शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि सिक्किम पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। अभी तक विमान सेवा न होने से लोगों को यहां आने में काफी दिक्कत होती थी। इससे पहले फ्लाइट से सिक्किम आने वालों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना होता था, जो यहां से करीब 128 किलोमीटर दूर है।  लोगों का मानना है कि अब यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

Todays Beets: